Type Here to Get Search Results !

लवकुश नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र | blood donation | रक्तदान महोत्सव |

 आज लवकुश नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मनाया गया रक्तदान अमृत महोत्सव | 

लोक समीक्षा:- लवकुशनगर 

नगर के युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा

 जिला अंतर्गत समस्त विकासखंड स्तर पर रक्तदान अमृत महोत्सव मनाया जाएगा 17 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक

कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला छतरपुर मध्य प्रदेश *उपरोक्त विषय अंतर्गत लेख है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश द्वारा जारी पत्र क्रमांक ब्लड सेल 2022 /72 भोपाल दिनांक 9 /9/ 2022 में श्रीमान मिशन संचालक महोदय एवं दिनांक 12 /9 2022 में आयोजित टी एल बैठक में श्रीमान जिला कलेक्टर महोदय द्वारा दिए गए निर्देश अनुसार जिला अंतर्गत समस्त विकास खंडों में निम्नलिखित दिनांकों में रक्तदान अमृत महोत्सव 17 सितंबर 2022 से 1 अक्टूबर 2022 तक रक्तदान शिविर आयोजित किया जाना है जिसके अंतर्गत नौगांव ,बड़ा मलहरा ,लवकुशनगर ईशा नगर ,राजनगर ,खजुराहो बक्सवाहा ,गौरिहार सटई एवं बिजावर आदि शामिल हैं जिसमें 21/9/ 2022 को लवकुशनगर अंतर्गत सभी बिकास खण्डों में रक्तदान अमृत महोत्सव मनाया जाएगा*


*आज 21 सितंबर को लवकुश नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रक्तदान अमृत महोत्सव मनाने की तिथि रखी गई थी जिसमें नगर के बहुत से लोग पहुंचे रक्तदान किया और लोगों से अपील भी की कि आप भी रक्तदान करें इस अवसर पर नगर के एसडीएम राकेश परमार तहसीलदार अनिल तलैया बीएसओ एस पी शाक्यवार अपनी पूरी टीम के साथ रहे व नगर के युवा पहुंचे जिन्होंने रक्त दान करके इस अभियान में भाग लिया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.