मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत ग्राम पंचायत भवन में लगाया गया शिविर /
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत छेवला दुबे में ग्राम पंचायत भवन में शिविर का आयोजन किया गया ,जनसेवा अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत के लोगों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों शत प्रतिशत पहुंचे इसी तारतम्य में ग्राम पंचायत छेवला दुबे मैं शिविर का आयोजन किया गया
ग्राम पंचायत सचिव घूमन सिह लोधी को राशन कार्ड पात्रता पर्ची एवं समग्र आईडी मैं नाम सम्मिलित होने के लिए ग्राम के लोगों के द्वारा आवेदन प्रस्तुत किए गए सरपंच आरती चनपुरिया ने बताया की इसी प्रकार शिविर लगने से ग्राम वासियों को संबंधित विभागों के कार्यों के लिए कार्यालयों में नहीं जाना पड़ेगा अपनी व्यक्तिगत समस्या को शिविर के माध्यम से अधिकारियों तक पहुंचाया जा सकता है इस अवसर सचिव घूमन सिह लोधी सविता पन्या प्रीति गर्ग पशु चिकित्सक डीपी चौराहा पटवारी अभिषेक ताम्रकार छोटू चनपुरिया सुनीता कुर्मी कीर्ति राजपूत रामा पटेल मनोज सेन उपसरपंच गोविंद अहिरवार आसाराम अठया उमेश पटेल सहित भारी संख्या में ग्राम वासियों की उपस्थिति रही।
खबरों एवम् विज्ञापन के लिए संपर्क करे
लोक समीक्षा प्रतिनिधि
9754632794
H na jkannn