कलेक्टर छतरपुर श्री संदीप जीआर ने बुधवार को मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा आयोजित "राइडर्स इन द वाइल्ड " बाइकर रैली को पर्यटन नगरी खजुराहो के पश्चिमी मंदिर समूह से झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस बाइक रैली में देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए 32 बाईक सवारों ने भाग लिया । बुधवार को रैली पर्यटन नगरी खजुराहो से प्रारंभ हुई इसके बाद विभिन्न पर्यटन स्थलों से होते हुए 600 किलोमीटर का सफ़र करने के बाद यह रैली 27 सितम्बर को वर्ल्ड टूरिज्म डे के अवसर पर भोपाल पहुंचेगी।
सौजन्य :- जनसंपर्क छतरपुर , कलेक्टर छतरपुर ( ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट )
लोक समीक्षा छतरपुर :- प्रिंस तिवारी

H na jkannn