एक दिवसीय कृषक उत्पादक कार्यशाला कृषक भ्रमण कार्यक्रम सम्पन्न|
लोक समीक्षा :-
प्रतिनिधि - समग्र पाण्डेय
 |
| Lok samiksha news |
दमोह। हटा जनपद के ग्राम धूलखेड़ा ग्राम में एक दिवसीय कृषक उत्पादक कंपनी कार्यशाला कृषक भ्रमण कार्यक्रम संपन्न हुआ। विंध्याचल किसान प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड एवं एवीएन मल्टी स्टेट को ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के प्रबंधक निदेशक श्री केशवनाथ तिवारी एवं कंपनी के सलाहकार आरती शुक्ला नीति आयोग के राजेंद्र प्रसाद शुक्ला, राहुल पाठक डायरेक्टर श्री देवेंद्र चौबे कार्यशाला का शुभारंभ किया। श्री केशव नाथ तिवारी ने अपने बौद्धिक उद्बोधन में कहा की किसानों की उत्पादन एवं वनों की उत्पादन का उचित मूल्य गांव के निवासी वनवासी एवं किसानों को मिले इस तरह की मांग भारत सरकार एवं मध्य प्रदेश सरकार से की गई तथा कंपनी में नए सदस्यों को बढ़ाने का विचार किया गया और स्थानीय स्तर पर एक निर्णय हुआ कि दमयंती किसान प्रोड्यूसर कंपनी के नाम से एक स्थानीय किसानों द्वारा स्थापना की जाएगी। कार्यशाला एवं कृषक भ्रमण प्रक्षेत्र के साथ सुंदर आदिवासी, दुर्गेश अहिरवार जोकि जनक धान की खेती वर्मी कंपोस्ट केंचुआ खाद का उत्पादन दे रहे हैं उनके क्षेत्र का भ्रमण कर जानकारी प्राप्त की। भ्रमण कार्यक्रम में मुकेश पटेल, सुशील साहू, रामू आदिवासी, डांसिंग आदिवासी, देवी सिंह गौड़, रामचरण प्रजापति आदिवासी प्रेम बाई लोधी अन्य कृषक बंधु की उपस्थिति रही।
H na jkannn