*हेयर एसेसरीज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन*
लोक समीक्षा :-
प्रतिनिधि - समग्र पाण्डेय
महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष में अग्रवाल समाज के द्वारा अग्रवाल धर्मशाला अग्रसेन चौक में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिन गुरुवार को युवा एकता मंच के द्वारा हेयर एसेसरीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसके प्रायोजक रूपा परिवार रहे जिसमें महिलाओं एवं युवतियों बढ़ चढ़कर भाग लिया है।
आज के कार्यक्रम का शुभारंभ युवा एकता मंच की अध्यक्ष अंजलि अग्रवाल, उपाध्यक्ष निधि अग्रवाल ,सचिव गुंजन अग्रवाल तथा कोषाध्यक्ष प्राजक्ता अग्रवाल , सह सचिव प्रियंका अग्रवाल के द्वारा महाराजा अग्रसेन जी की आरती से हुआ। तथा इस प्रतियोगिता में युवतियों मैं चहेती , प्रियांशी, मोनी और आकांक्षा तथा महिलाओं में श्रद्धा ,खुशी, रिद्धि ,सीमा, रानू, राधा ने भाग लिया और हमारे कार्यक्रम को सफल बनाया।


H na jkannn