Type Here to Get Search Results !

batiyagarh news , बटियागढ़ की खबरे। ,लोक समीक्षा बटियागढ़ ।

 बटियागढ़ मुख्य मार्ग पर चक्का जाम, वाहनों की लगी लंबी लंबी कतारें, साढ़े चार घंटे से रहा मुख्य मार्ग बंद। 

लोक समीक्षा :- निरपत  सेन 

batiyagarh news 

batiyagarh news 


बटियागढ़ । बटियागढ़ उत्कृष्ट विद्यालय की प्राचार्य पर कार्यवाही न होने से आक्रोशित दलित समुदाय के लोगों ने बटियागढ़ मुख्य मार्ग बायपास पर लगाया चक्का जाम, प्राचार्य के खिलाफ की कार्यवाही की मांग, आपको बता दें कि सुबह 11:30 बजे से SC ST पिछड़ा वर्ग समुदाय द्वारा मुख्य मार्ग को पूरी तरह से बंद कर लिया और नारेबाजी करने लगे वहीं मौके पर तहसीलदार आलोक जैन एवं बटियागढ़ थाना प्रभारी मनीष मिश्रा मौजूद रहे और समुदाय को समझाने का प्रयास करते रहे लेकिन वो अपनी मांगों पर अड़े रहे।
यह पूरा मामला उत्कृष्ट विद्यालय बटियागढ़ मे डां भीमराव अंबेडकर की फोटो को लेकर है जो अज्ञात छात्रों के द्वारा फाड़ी गई थी। जिसमें प्राचार्य प्रतिभा तिवारी ने छात्रों से कहा कि बाबा साहब की फोटो को क्लास में नहीं लगाते। इस बात को लेकर छात्रों द्वारा प्राचार्य के विरोध में नारेबाजी करते हुए रैली निकाली और कलेक्टर को जांच के लिए ज्ञापन सौंपा कार्यवाही न होने पर आज रविवार को SC ST पिछड़ा वर्ग समुदाय द्वारा मुख्य मार्ग दमोह छतरपुर बायपास पर चक्का जाम कर दिया जिससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ा वहीं साड़े चार घंटे के बाद जब जिला शिक्षा अधिकारी एस के मिश्रा मौके पर पहुंचे और लिखित में पंद्रह दिवस के भीतर प्राचार्य प्रतिभा तिवारी पर जांच करने के बाद कार्यवाही करने को कहा। तब जाकर जाम हटाया गया और पुलिस के सहयोग से वाहनों का आवागमन सुचारू रूप से शुरू करवाया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.