Type Here to Get Search Results !

घुवारा मै रैकवार समाज की बैठक हुई सम्पन्न* ।

 *

भाजपा मछुआ प्रकोष्ठ जिला संयोजक आशीष रैकवार के द्वारा छतरपुर जिले मै लगातार बैठक जारी

लोक समीक्षा न्यूज :- गनेश रैकवार 

लोक समीक्षा घुवारा 

छतरपुर : छतरपुर जिले की बडामलहरा विधानसभा के तहसील घुवारा मै रैकवार समाज की संभाग स्थरीय भव्य आमसभा का आयोजन के श्री जगदीश मंदिर प्रांगण मै घुवारा सम्पन्न हुई कार्यक्रम की अध्यक्षता बडडा माते जी के द्वारा की गई छतरपुर जिले से मुख्य अतिथि के रूप मै भाजपा मछुआ प्रकोष्ठ के जिला संयोजक आशीष रैकवार के साथ भाजपा नेता ओमप्रकाश रैकवार, शैलेन्द्र रैकवार, सुखलाल रैकवार, सरपंच कमलेश रैकवार उपस्थित रहे साथ समाज मै फैली कुरीतियों को मिटाने के लिए समाज के उत्थान के लिए एंव समाजिक रूप शैक्षणिक एंव रैकवार समाज के लोगो को राजनैतिक क्षेत्र मै आगे बढ़ाने के लिए विचार विमर्श किया गया। 

घुवारा के स्थानीय रैकवार समाज के जागरूक युवा एंव वरिष्ठ गण मौजूद रहे जिनमें हलकान रैकवार, हीरालाल रैकवार, बाबूलाल रैकवार, लक्ष्मण रैकवार, काशी राम रैकवार सहित रैकवार समाज के समस्त लोग उपस्थित रहे|



खबरों के लिए जुड़े रहे :

लोक समीक्षा न्यूज 


विज्ञापन :- 

रूम सेवा कटनी में NKJ पर किराए से रूम उपलब्ध है इच्छुक किरायेदार संपर्क करे 9754632794

Room rent in NKJ katni






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.