Type Here to Get Search Results !

लोक समीक्षा :- बक्सवाहा सघन वृक्षारोपण और तिरंगा रैली कार्यक्रम ||

  •  "शासकीय महाविद्यालय बकस्वाहा में *हरित-वसुंधरा पहल* के अंतर्गत सघन वृक्षारोपण एवं *हर घर तिरंगा अभियान* के तहत तिरंगा रैली निकाली गई"
लोक समीक्षा 


  • संवाददाता प्रिंस तिवारी |

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शासकीय महाविद्यालय बकस्वाहा छतरपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के संयुक्त तत्वावधान में हरित वसुंधरा अभियान के अंतर्गत सघन वृक्षारोपण किया गया एवं साथ ही हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा रैली का सफल आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री अनिल सोनी नीलू, नव निर्वाचित जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रजनी मोती यादव, जनपद सीईओ श्री हर्ष खरे, वन परिक्षेत्राधिकारी श्री एस के सचान एवं प्राचार्य श्री शिवम शुक्ला शामिल रहे। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष श्री अनिल सोनी ने जनमानस में राष्ट्र-प्रेम एवं अखण्डता के लिये युवाओं को हर घर तिरंगा अभियान हेतु उनके समग्र भागीदारी के लिए आह्वान किया। नव निर्वाचित बकस्वाहा जनपद अध्यक्ष श्रीमती रजनी यादव ने हरियाली एवं पौधारोपण के द्वारा धरती को हरी भरी रखने का संदेश दिया। कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष श्री हर्ष खरे ने समेकित जनभागीदारी से सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न जनजागरूकता अभियानों में समाज के सभी वर्गों को एकसाथ बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की बात कही। श्री एस के सचान वन परिक्षेत्राधिकारी बकस्वाहा प्रक्षेत्र, ने उद्बोधन के दौरान वन विभाग द्वारा चलाये जा रहे सघन वृक्षारोपण अभियान एवं हरियाली महोत्सव की जानकारी दी। उन्होंने सभी युवा विद्यार्थियों को पौधारोपण एवं देखभाल के लिये उत्प्रेरित किया। अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य श्री शिवम शुक्ला ने पधारे हुए सभी अतिथियों एवं जनप्रतिनिधियों का आभार प्रदर्शन कर धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही कार्यक्रम में युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री दीपेन्द्र सिंह परमार, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह बुंदेला, जनपद सदस्य श्रीमती मिली फट्टा, श्री राजू नामदेव, श्री छुट्टन रैकवार एवं महाविद्यालय स्टाफ से श्री अवधेश प्रताप सिंह सहायक प्राध्यापक समाजशास्त्र, डॉ. नीरज कुमार सहायक प्राध्यापक वनस्पति शास्त्र, डॉ. मनोज कुमार चौरसिया सहायक प्राध्यापक राजनीति विज्ञान, डॉ. मुकेश पटेल सहायक प्राध्यापक प्राणीशास्त्र, डॉ. प्रदीप कुमार अहिरवाल सहायक प्राध्यापक भौतिकी, श्री कैलाश कुमार रजक सहायक प्राध्यापक हिन्दी, श्रीमती श्रृद्धा राठौर सहायक प्राध्यापक इतिहास, श्री राम प्रकाश कुशवाहा अतिथि विद्वान अंग्रेजी, श्री नृपत सिंह बाबू जी, फईम उद्दीन, मुकेश बिल्थरे, शैलेंद्र सिंह ठाकुर, भरत यादव, अमन बाल्मिक तथा भारी संख्या में छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.