Type Here to Get Search Results !

बक्सवाहा || मध्यप्रदेश हिन्दी ग्रंथ अकादमी के 50 वर्ष पूरे होने पर निबंध प्रतियोगिता संपन्न

 

Buxwaha_news

|भूपेंद्र सेन |📰:

शासकीय महाविद्यालय बकस्वाहा जिला छतरपुर में स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश हिन्दी ग्रंथ अकादमी की स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने पर दिनांक 5 अगस्त को महाविद्यालय स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन *विद्यार्थी केन्द्रित राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020* विषय पर 45 मिनट के अंदर 1000 शब्दों में निबंध लेखन किया गया। उक्त प्रतियोगिता में महाविद्यालय के अध्ययनरत विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़-कर हिस्सा लिया। प्राचार्य श्री शिवम शुक्ला के निर्देशन में यह निबंध प्रतियोगिता महाविद्यालय के स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के प्रभारी डा० नीरज कुमार के मार्गदर्शन एवं प्रकोष्ठ के मेंटर प्राध्यापक डा० प्रदीप कुमार अहिरवाल की देखरेख में संपन्न हुआ। इस निबंध प्रतियोगिता प्रतिभागियों में प्रथम स्थान पर महाविद्यालय के बीए द्वितीय वर्ष के छात्र भूपेन्द्र सेन रहे। साथ ही नीलेश कुशवाहा बीए सेकंड ईयर के छात्र ने द्वितीय स्थान हासिल किया। तृतीय स्थान पर बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा कु० शशि रैकवार रहीं। महाविद्यालय के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को अध्यक्ष, म०प्र० हिन्दी ग्रंथ अकादमी भोपाल एवं राज्य निदेशक, स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना तथा प्राचार्य के द्वारा प्रमाण पत्र एवं संदर्भ पुस्तकें प्रदान की गयी। साथ ही सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को सहभागिता प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। महाविद्यालय के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी डा० नीरज कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर चयनित छात्र को जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में दिनांक 16,17,18 अगस्त के मध्य सहभागिता करना होगा। इसी तरह से अगले स्तर पर संभाग एवं अंत में राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। जिसमें विजेता प्रतिभागी को नकद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र से पुरस्कृत किया जायेगा । उक्त आयोजन में सभी सफल विद्यार्थियों को प्राचार्य श्री शिवम शुक्ला ने शुभकामनायें दी हैं एवं अगले सभी स्तरों पर विजय की कामना की है। साथ ही उक्त निबंध प्रतियोगिता में हिन्दी विभाग के प्राध्यापक प्रोफ़ेसर कैलाश कुमार रजक का मूल्यांकन एवं अनुश्रवण में विशेष योगदान रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.