Type Here to Get Search Results !

बिजावर न्यूज | BIJAWAR NEWS lok samiksha|| जुलाई माह के शिक्षा शिविर का हुआ समापन*||

*जुलाई माह के शिक्षा शिविर का हुआ समापन*



*सहकारी प्रशिक्षण केंद्र नौगांव द्वारा आयोजित किया जा रहा था शिविर* 

*ब्यूरो रिपोर्ट छतरपुर*

*विजावर* आज दिनांक 29 जुलाई 2022 को शिक्षा शिविर का आज अनगौर में एक दिवसीय शिक्षा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें प्राचार्य शिव कुमार गौतम ने मां भारती की पूजा बंदना की तत्पश्चात कृषक भाईयों को एवं प्रशिक्षक हृदेश कुमार राय को शिक्षा प्रशिक्षण का पाठ पढ़ाया

वही सहकारी प्रशिक्षण केंद्र के प्राचार्य शिव कुमार गौतम ने बताया कि अपर मुख्य सचिव सहकारिता एवं आयुक्त पंजीयक सहकारी संस्थाएं भोपाल के मप्र राज्य संघ के वरिष्ठ अधिकारी प्रबंध संचालक एवं महाप्रबंधक के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित छतरपुर के आर बी पटैरिया महाप्रबंधक के सहयोग से यह सघन प्रशिक्षण अभियान चलाए जा रहे थे जिसमें जुलाई माह में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाना था जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण इलाकों के कृषको एवं हाल ही में नियुक्त प्रशिक्षक को परिपक्व बनाना था

आपको जानकारी के लिए बता दू यह प्रशिक्षण शिविर सहकारी प्रशिक्षण केंद्र नौगांव द्वारा आयोजित किया जा रहा था जिसमें में जुलाई माह में छतरपुर जिले की वाजना ,विजावर , पिपट, रगौली,नयाताल अनगौर अलग-अलग सेवा सहकारी समितियों में एक दिवसीय शिक्षा प्रशिक्षण का पाठ सहकारी प्रशिक्षण केंद्र नौगांव द्वारा समितियों में जाकर नवनियुक्त प्रशिक्षक हृदेश कुमार राय एवं कृषकों को प्रशिक्षित किया जा रहा था जिसका आज अनगौर में समापन समारोह बड़ी धूमधाम से किया गया

 जिसमें उपस्थित सहकारी प्रशिक्षण केंद्र के प्राचार्य शिव कुमार गौतम, प्रशिक्षक हृदेश कुमार राय, भृत्य एवं प्रभारी लिपिक खूबचंद नाई, समिति प्रबंधक लोकेन्द्र सिंह बुन्देला, सहायक समिति प्रबंधक देवशरण विदुआ,भृत्य अशोक साहू, चौकीदार विहारी लाल सेन एवं गांव के गणमान्य नागरिक एवं किसान अधिक संख्या में मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.