Type Here to Get Search Results !

Khajuraho lok samiksha :- *राजनगर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता लालचौक काश्मीर पर फहरा चुके तिरंगा*

 *राजनगर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता लालचौक काश्मीर पर फहरा चुके तिरंगा*


Khajuraho lok samiksha



राजनगर : आज ही के दिन 28जुलाई 2019 को 03 वर्ष पहले भाजपा नेता अरुण मइयादीन उपाध्याय जी एवम उनके साथियों द्वारा लाल चौक पर तिरंगा फहराया गया था और तिरंगा फहराते वक्त गिरफ्तारी भी हुई ,तिरंगायात्रा के नेतृत्वकर्ता अरुण उपाध्याय जी ने तृतीय वर्षगाँठ पर भगवान मतंगेश्वर के दर्शन करके सभी के कल्याण की कामना की इस अवसर पर उन्होंने बताया की जब हमने लालचौक पर बुंदेलखंड का तिरंगा फहराया था वो दिन मेरे जीवन का अविस्मरणीय और ऐतिहासिक दिन रहा,बुंदेलखंड और राजनगर क्षेत्र के स्नेह और प्रेम ने इसे जीवंत बना दिया।

इसी के ठीक आठ दिन बाद मोदी जी द्वारा धारा 370 और 35A जैसे काले कानून का का हटाना यात्रा को ऐतिहासिक बनाती हे धारा 370 और 35a जैसे काले कानून के दौरान तिरंगा फहराना तो दूर लेकर जाना भी खतरों से खेलने जैसा था परन्तु हम सभी साथी भाग्यशाली हे जो बुंदेलखंड के स्वाभिमान और मान के लिए प्राणो की बाजी लगाकर तिरंगा फहराने वाले अंतिम व्यक्तियों में नाम दर्ज हुआ और और बुंदेलखंड के तिरंगा फहराने के साथ ही काले कानून कश्मीर की धरती स खत्म हो गए,मान.मोदी जी को इसके लिए साधुबाद or धन्यबाद ज्ञापित हम सभी साथी बुन्देखण्ड की तरफ से करते हे !!

*जहां हुए बलिदान मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.