नगर पंचायत सीएमओ श्याम सुंदर तिवारी के निर्देशन में नगर पंचायत बक्सवाहा द्वारा विशाल तिरंगा यात्रा।
@प्रिंस तिवारी|©
ब्यूरो चीफ छतरपुर
बक्सवाहा । आजादी के 75 वर्ष पूर् होने के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम एवं हर घर ति बक्सवाहा || बक्सवाहा में नगर में विशाल तिरंगा यात्रा । लोक समीक्षा :- रंगा अभियान के तहत लोगों को अपने घरों में तिरंगा ध्वज फहराने के लिए जागरूक करने तथा प्रेरित करने के उद्देश्य से सोमवार को सीएमओ श्याम सुंदर तिवारी जी के नेतृत्व में नगर पंचायत बक्सवाहा के द्वारा रैली निकाली गई। रैली प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्ग बस स्टैंड, बड़ा बाजार बुधवार बाजार छतरपुर दमोह हाईवे , से निकाली गई तथा अंत में नगर पंचायत में इसका समापन।
किया गया । तिरंगा रैली में नगर पंचायत बक्सवाहा के समस्त कर्मचारियों के साथनगर के समस्त विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने भी भाग लिया। नगर पंचायत भवन में नगर पंचायत सीएमओ के द्वारा नगर के समस्त नागरिकों को हर घर तिरंगा लगाकर इस जन अभिया में भाग लेने की आपिल की गई ।



H na jkannn