"खेलों के माध्यम से युवाओं को एकजुट करने का अवसर" :- मंडल अध्यक्ष संदीप खरे
सुनवाहा में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन, खिलाड़ियों ने किया शानदार खेल प्रदर्शन
विकासखंड स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में 8 टीमों की भागीदारी
वकस्वाहा :- ग्राम पंचायत सुनवाहा में आयोजित विकासखंड स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन धूमधाम से हुआ। यह टूर्नामेंट स्मृति स्व. श्री जगन्नाथ सिंह लोधी (बंदू काका) की याद में प्रभात क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित किया जा रहा है। उद्घाटन समारोह में भाजपा मंडल अध्यक्ष संदीप खरे "लल्ला भाईया" ने कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर सुनवाहा सरपंच चतुर सिंह लोधी, भाजपा नेता बलभद्र राय, युवा मोर्चा महामंत्री प्रियांशु रावत, युवा भाजपा नेता अनिमेष फट्टा, अभिषेक पटेल और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें भाग ले रही हैं, जो एक सप्ताह तक रोमांचक मुकाबले खेलेंगी। पहले दिन के मैच में सुजारा और सुनेहरा के बीच हुआ मुकाबला, जिसमें सुजारा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 58 रन बनाए। सुजारा के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सुनेहरा की टीम को 7 विकेट पर समेट दिया और मैच जीत लिया।
भा.ज.पा. मंडल अध्यक्ष संदीप खरे "लल्ला भाईया" ने उद्घाटन समारोह में टूर्नामेंट के आयोजकों को बधाई दी और कहा, "इस तरह के आयोजन से न केवल खेल का विकास होता है, बल्कि यह युवाओं को एकजुट करने और उन्हें सकारात्मक दिशा में प्रोत्साहित करने का भी बेहतरीन तरीका है।" उन्होंने खेलों के महत्व पर जोर देते हुए युवाओं से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने की अपील की।
भा.ज.पा. नेता बलभद्र राय ने भी टूर्नामेंट के सफल आयोजन पर आयोजक समिति और सभी खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, "इस प्रकार के आयोजन से क्षेत्र में खेल का वातावरण बनेगा और यह खेल केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं, बल्कि युवाओं को एक साथ लाने का भी एक मजबूत जरिया है।"
H na jkannn