आंगनबाड़ी में मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन ...
प्रिंस तिवारी| संवाददाता
गुरुवार को नगर बक्सवाहा की आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 04 में मतदाता जागरूकता से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे प्रमुख रूप से तहसीलदार भरत पांडेय एवम् मुख्य नगर पालिका अधिकारी जीतेंद्र नायक ने शिरकत की । तहसीलदार महोदय द्वारा मतदान में महिलाओं के जेंडर अनुपात बड़ाने के लिए प्रेरित किया गया और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं - सहायिकाओं को मतदाता जागरूकता से संबंधित अतिमहत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। सीएमओ ने उपस्थित महिलाओं को मतदान के महत्व के बारे में बताया । इस कार्यक्रम में तहसीलदार भारत पांडेय , सीएमओ जीतेंद्र नायक , सम्बन्धित बीएलओ, नगर पालिका के बाबू बाला प्रसाद अग्निहोत्री के साथ आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 04,05,12 की कार्यकर्ताएं क्रमश: रामवती , राखी , शशिप्रभा और संबंधित सहायिकाएं क्रमश: ज्योति , चतुरा बाई , प्रभा तिवारी के साथ स्वसहायता समूहों की महिलाएं भी उपस्थित रहीं।


H na jkannn