बक्सवाहा ब्लॉक पटवारी संघ ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन , 23 अगस्त से रहेंगे सामूहिक अवकाश पर
प्रिंस तिवारी | प्रतिनिधि
मध्यप्रदेश पटवारी संघ भोपाल के प्रांतीय आहृवान पर दिनांक 18/08/ 2023 से प्रदेश के समस्त पटवारियों द्वारा समान कार्य समान वेतन के आधार पर 2800 पे ग्रेड वेतनमान हेतु चरणबद्ध तरीके से विरोध प्रकट किया जा रहा है, जिसके क्रम में दिनांक 18/08/2023 को द्वारा श्रीमान् कलेक्टर महोदय जिला छतरपुर को माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्यप्रदेश शासन भोपाल को ज्ञापन दिया जा चुका है। इनके बाद भी मांगे पूर्ण न होने की स्थिति में पूर्व नियत तीन चरणों में आंदोलन होगा । प्रथम चरण में सभी शासकीय ग्रुपों से लेफ्ट होकर विरोध प्रदर्शन किया जाना तय था , तथा द्वितीय चरण में दिनांक 23 अगस्त 2023 से त्रिदिवसीय सामूहिक अवकाश पर जाना तय है इसके बाद भी मांगो पर ध्यान न दिए जाने पर पटवारी संघ भोपाल के आहृवान पर 28 अगस्त से कलमबंद हड़ताल पर जाएंगे । इस ज्ञापन कार्यक्रम में सदर पटवारी एवम् पटवारी संघ तहसील शाखा बक्सवाहा के अध्यक्ष सत्यपाल रजक , एवम् अन्य पटवारी गण मौजूद रहें ।
H na jkannn