Type Here to Get Search Results !

बक्सवाहा | प्राणघातक हमलावरों पर मेहरबान पुलिस, पंद्रह दिन बाद भी घूम रहे खुलेआम ।

 प्राणघातक हमलावरों पर मेहरबान पुलिस, पंद्रह दिन बाद भी घूम रहे खुलेआम ।

7 फरवरी की रात बक्सवाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत चाची सेमरा गांव में रोजगार सचिव बाबूलाल पटेलिया के ऊपर गांव के ही सरपंच व अन्य लोगों ने अवैध हथियार व लाठीडंडों से प्राणघातक जानलेवा हमला किया था। हमले में बाबू पटेलिया को गंभीर हालत में बक्सवाहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से दमोह जिला अस्पताल के रैफर कर दिया गया। बीएमओ ने कहा था पैर में गोली लगने से उनकी हालत गंभीर है जिस कारण उन्हें जिला अस्पताल रैफर किया गया है। पीड़ित पक्ष के बयानों से बक्सवाहा थाना पुलिस के द्वारा आरोपियों के विरूद्ध धारा 341, 294, 323, 307, 506 / 34 एससी-एसटी एक्ट की धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया था लेकिन घटना के 15 दिन बीत जाने पर भी आरोपियों पर कोई भी कार्रवाई नहीं की। आरोपियों का मनोबल बढ़ा हुआ है तथा पीड़ित पक्ष शासन से न्याय की दरकरार की उम्मीद थामे बैठा है।

 यह था  मामला  

चाची सेमरा के सरपंच मलखान लोधी ने सहायक सचिव बाबूलाल आदिवासी को देर शाम गोशाला के पास बुलाया था।

इस दौरान सरपंच के साथ लोकमन लोधी, चरण लोधी, भान सिंह भी थे। तभी सरपंच ने पंचायती विवाद को लेकर साथियों के साथ उसे लाठी-डंडों से पीटा और गोली मारकर भाग निकले। गोली सहायक सचिव के बाएं पैर की एड़ी पर लगी है। घायल सहायक सचिव को बक्सवाहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से उसे जिला अस्पताल दमोह के लिए रिफर कर दिया गया।

जानकारी के मुताबिक गांव के 4 लोगों ने पुराने विवाद के चलते रोजगार सहायक बाबूलाल पटेलिया (आदिवासी) पर रात करीब 8 बजे गोली चला दी थी।

बीएमओ

ललित उपाध्याय ने बताया कि बाबूलाल के दाहिने पैर में गोली लगी थी, प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें समीपस्थ जिले के दमोह जिला अस्पताल रेफर किया गया है। इस घटना को देखते हुए सचिव एवं सहायक सचिव संघ ने आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए व अपराधी का मकान गिराया जाए। ऐसा न होने पर उन्होंने कलम बंद अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है।


जल्द करेंगे गिरफ्तार 


 बीआईपी ड्यूटी में व्यस्तता से आरोपी नहीं पकड़े जा सके। शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।

 - शशांक जैन, एसडीओपी, बडामलहरा


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.