सीएम राइज विद्यालय के छात्रों ने वाटर फिल्टर प्लांट का किया भ्रमण ।
संवाददाता @विनोद कुमार जैन
बकस्वाहा :- शासन द्वारा चलाए जा रहे बच्चों के सर्वांगीण विकास के के लिए विभिन्न संस्थानों के भ्रमण एवं छात्र छात्राओं को जानकारी एकत्र करने के लिएआज सीएम राइज विद्यालय के छात्र छात्राओं ने बक्सवाहा नगर में स्थित वाटर फिल्टर प्लांट का भ्रमण किया |
जिसमें उन्होंने जाना कि किस प्रकार से पानी को स्वच्छ एवं पेय बनाया जाता है •
• नगर में स्थित भदभदा बांध पर जय बारूदी कंपनी द्वारा 12 करोड़ की लागत से पेयजल हेतु नवनिर्मित प्लांट लगाया गया है । छात्रों को प्लांट का अवलोकन इंजीनियर रोहित विश्वकर्मा एवं प्रेम प्रजापति द्वारा कराया गया एवं बताया गया कि किस प्रकार पानी को स्वच्छ बनाकर नगर में सप्लाई कराया जाता है उन्होंने बताया पानी को कहीं भी बर्बाद नहीं किया जाता है और पूरी तरह शुद्ध बनाया जाता है, छात्रों ने बहुत ही उत्सुकता केे साथ जानकारी को समझा एवं पानी को शुद्ध बनाने की विधि को जाना।
इसके बाद छात्रों ने बांध का भी भ्रमण किया छात्रों के साथ व्यायाम शिक्षक देवी सिंह राजपूत ,संगीत शिक्षक केके दुबे,शिक्षक सनत जैन अतिथि शिक्षक आस्था जैन, रजिया बेगम उपस्थित रहे ।
H na jkannn