Type Here to Get Search Results !

इलाज मुहैया कराकर बचाई ए . एस . आई की जान ।

 

इलाज मुहैया कराकर  बचाई ए . एस . आई की जान



ब्यूरो  | जबलपुर 


जबलपुर ए . एस . आई - पी . टी . एस में पदस्थ आरक्षक सुरेंद्र विश्वकर्मा व ए . एस. आई भैयालाल ने दिखाई मानवता ।


*योगा शिक्षक के इस मानवता पूर्ण कार्य की चारों ओर हो रही प्रशंसा ।*



गुरुवार सुबह करीब 6: 30 बजे पी. टी. एस . 6 वी बटालियन की ट्रेनिंग टीम से आदेशानुसार *ए. एस . आई . भैयालाल* एवम् *आरक्षक सुरेंद्र विश्वकर्मा* जी आर पी लाईन जबलपुर में जी . आर . पी अधिकारी / कर्मचारियों को योगा प्रशिक्षण देने हेतु प्रात : 6: 30 बजे जी . आर . पी . लाईन जबलपुर ग्राउंड में पहुंच थे । ग्राउंड में पहुंचने के पश्चात समय करीबन 6: 50 बजे एस . पी - जी आर पी कार्यालय कंचघर , जबलपुर के वाहन पार्किंग स्थल पर , जीआरपी लाइन जबलपुर में पदस्थ ए . एस .आई श्री कैलाश दहिया अचानक व्यक्तिगत एक्सरसाइज करते हुए अचानक वहीं पर गिर पड़े , तभी इसी ग्राउंड पर खड़े *आरक्षक सुरेंद्र विश्वकर्मा* एवम् ए . एस .आई . भैयालाल* की नजर उन पर पड़ी तो वे तत्परता के साथ उनकी ओर दौड़े ।


आरक्षक सुरेंद्र विश्वकर्मा ने व्यवसायिक दक्षता के उपयोग से बचाई जान ।

 

आरक्षक सुरेंद्र विश्वकर्मा ने अपनी व्यवसायिक दक्षता के साथ ए . एस .आई श्री दहिया की करीबन 10 से 15 मिनिट हार्ट पंपिंग की गई तत्पश्चात श्री दहिया को होश आया जिसे तत्काल वाहन से आरक्षक सुरेंद्र विश्वकर्मा स्वयं उन्हें स्थानीय अस्पताल जबलपुर लेकर उपचार हेतु रवाना हुए ।


 जीवन रक्षक  के  इस कार्य की  हो - रही सराहना 


अधिकारी , कर्मचारी एवम् स्थानीय लोगों के द्वारा पी . टी . एस जबलपुर की टीम के जीवन रक्षक के इस कार्य की सराहना की जा रही है ।



 इस सराहनीय मानवता के कार्य में बुंदेलखंड की धरती बक्सवाहा के जबलपुर पी . टी एस . में आरक्षक के रूप में पदस्थ *श्री सुरेन्द्र विश्वकर्मा* जी , *ए . एस . ई . भैयालाल* जी सहित समस्त टीम का सहयोग रहा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.