श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में नगर कीर्तन निकाला गया।कोटा से आया अखाड़ा रहा आकर्षण का केंद्र
पत्रकार | राकेश बंजारामहिदपुर - श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में महिदपुर में नगर कीर्तन निकाला गया नगर कीर्तन में घोड़ा बग्गी,डीजे, ढोल,ताशा पार्टी, की धुन पर युवा एवं समाजजन नाचते गाते दिखाई दिए नगर कीर्तन में बड़ी संख्या में सिख समाज एवं पंजाबी समाज के साथ ही नगर की जनता ने भाग लिया सिख समाज की महिलाओं के द्वारा पूरे समय पंच प्यारे एवं श्री गुरुग्रन्थ साहेब के आगे झाड़ू लगाकर सेवा दी गई नगर कीर्तन श्री गुरुद्वारा साहेब से दिन में 2 बजे प्रारंभ हुआ जो कि नगर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ पुनः श्री गुरुद्वारा साहेब पर समाप्त हुआ नगर कीर्तन का महिदपुर नगर में जगह जगह पुष्पवर्षा एवं मंच बनाकर स्वागत किया गया नगर कीर्तन में गणमान्य नागरिक सम्मिलित हुए नगर कीर्तन के समापन के पश्चात गुरु सिंह सभा महिदपुर के द्वारा कीर्तन में पधारी धर्म प्रेमी जनता के लिए लंगर का आयोजन किया गया नगर कीर्तन में सबसे प्रमुख एवं आकर्षण का केंद्र कोटा से आया हुआ वीर खालसा अखाड़ा रहा अखाड़े में आये हुए पहलवानों ने गजब के हैरत अंगेज करतब दिखाए जो की काफी सराहनीय थे महिला इकाई खालसा ग्रुप एवं डीकेडी ग्रुप के युवाओं का प्रमुख योगदान रहा यह संपूर्ण जानकारी मीडिया प्रमुख तन्मय खंडूजा द्वारा दी गई
पत्रकार | राकेश बंजारा
H na jkannn