Type Here to Get Search Results !

पाकिस्तानी इमरान खान के Dirty Harry शब्द का क्या है राज । The secret of Dirty Harry imran Khan

 पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ  पार्टी के चेयरमैन और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पिछले कुछ सप्ताह से अपने भाषणों में डर्टी हैरी शब्द का इस्तेमाल करते हुए किसी व्यक्ति को निशाना बनाते सुनाई दे रहे हैं ।

                  


अपने हाल ही के कार्यक्रम में उन्होंने कहा इस्लामाबाद में एक dirty Harry आया हुआ है उसे लोगो  को नंगा करने का शौक है । उनके इस बयान के बाद इस्लामाबाद के राजनीतिक और मीडिया गलियारों में यह कानाफूसी होने लगी है कि आखिर उनका इशारा किस व्यक्ति की तरफ है , उनके इन बयानों के सामने आने से कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ यानी पीटीआई का समर्थन करने वाले कुछ लोगों ने अपने ट्वीट में हाल ही में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ईएसआई में हुई एक ट्रांसफर पोस्टिंग का हवाला देकर काफी कुछ लिखा हालंकि वो नाम लेने से बचते रहे । 


लेकिन पिछले 1 सप्ताह के दौरान राजनीतिक परिस्थितियां बदली है और इमरान खान और सरकारी संस्था  के बीच जारी जुबानी जंग में अब नाम लेकर  बात की जा रही है।


इमरान  खान dirty Harry  के उपनाम का इस्तेमाल करते हुए आईएसआई के सेवारत अधिकारी मेजर जनरल फैसल नसीर की ओर इशारा कर रहे हैं।


उनसे पहला सवाल उनके दल के सीनेटर आजम सवाती ने  एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आईएसआई के दो अफसरों ब्रिगेडियर फहीम और मेजर जनरल फैसल नसीर का नाम लिया और आरोप लगाया था कि हिरासत के समय उनके साथ की गई मारपीट में ये दोनों शामिल थे ।

इमरान खान ने खुद पर होने वाले कथित कातिलाना हमले की साजिश रचने का आरोप भी जिनके ऊपर लगाया है उनमें से एक मेजर जनरल फैसल नसीर है बाकी 2 लोगों में प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ और केंद्रीय गृह मंत्री राणा सनाउल्ला शामिल है इमरान खान ने शुक्रवार की शाम सौकत खान अस्पताल से   की गई अपनी प्रेस कांफ्रेंस में आर्मी चीफ जरनल कमर जावेद बाजवा  से मांग की है मेजर जनरल शहबाज सरीफ को पद से हटाया जाए   जाए काफी कुछ लिखा था इसके बाद इमरान खान ने हवाला दिया हालांकि नाम लेने से बचते रहे  इस्तेमाल करते हुए ।


उन्होंने यह भी कहा कि वह उन पर हुए कातिलाना हमले की एफ आई आर दर्ज कराना चाहते हैं मगर ऐसा नहीं किया जा रहा है दूसरी ओर पाकिस्तानी फौज अपने अधिकारी के बचाव में सामने आई है और सेना के जनसंपर्क निदेशालय यानी आईएसपीआर ने एक बयान जारी किया है इसमें इमरान खान के आरोपों को पूरी तरह नकारते हुए उन्हें बेबुनियाद और गैर जिम्मेदाराना अकारण और अस्वीकार्य करार दिया गया है सेना के प्रवक्ता का कहना है कि सरकार से इस मामले की जांच की मांग की गई है प्रवक्ता ने कहा कि संस्थान पर आधारहीन आरोप लगाकर उसे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है जिसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी सेना के अधिकारी फैसल नसीर को हाल ही में मेजर जनरल के पद पर तरक्की दी गई थी जिसके बाद वह अगस्त में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई में शामिल हुए हैं


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.