दो पक्षों में विवाद :खेत के पानी को लेकर रनेह थाना क्षेत्र के "मझगवा अमान में "
लोक समीक्षा | बक्सवाहा संवाददाता | समग्र पाण्डेय हटा | रनेह थाना क्षेत्र के मझगवा अमान में खेत के पानी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो जाने का मामला सामने आया है प्राप्त जानकारी के अनुसार सोने पिता फूल सीग ने रनेह थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि रतन सीग जितेंद्र सीग का खेत का पानी हमारे खेत में आ रहा था जिन्हें हम ने मना किया तो इन लोगों के द्वारा हमारे साथ मारपीट की गई वही दूसरे पक्ष से रतन सींग जितेंद्र सींग ने बताया कि सोने सींग कपिल सींग अंजू सींग राहुल सींग ने हमारे साथ मारपीट की रनेह थाना पुलिस ने दोनों पक्षों पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।
Add - खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे लोक समीक्षा प्रतिनिधि व्हाटसएप नंबर - 9754632794
H na jkannn