संवाददाता | नीलेश विश्वकर्मा
पथरिया के जनपद सभागार में विकासखंड स्तरीय अटल भू जल योजना का प्रशिक्षण का आयोजित किया गया जिसमें सामुदायिक कार्यकर्ता वा ग्राम पंचायत सचिवों को सामूहिक रूप से वॉटर लेबल इंडीकेटर द्वारा जल स्तर मापने का प्रशिक्षण दिया गया
इस अवसर पर दिल्ली से आए विशाल ओझा ने बताया की वाटर ईटीकेटर मशीन कैसे काम करती है ,और कैसे जमीन के अंदर के पानी का लेवल कैसे नापे,इस मशीन मैं बैटरी संचालित है, यह टेप युक्त मशीन है,यह पानी के संपर्क में आने पर आने पर एक घंटी बजेगी, एवं एल ई डी, प्रकाश के द्वारा संकेत भेजता है, जिससे पानी की सटीक गहराई टेप के माध्यम से नापी जा सकती है,इस, मशीन से 200, तक गहराई माफी जा सकती है
हर पंचायत में यह मशीन सचिव को प्रदान कर दी गई है,वालिंटियर कार्यकर्ता इसका हर तीन माह में जल स्तर मापना है , तो वहीं नीरज शर्मा डी पी एम यू ने कहा की यह ए फ्रंटलाइन वर्कर एवं सचिव इस योजना की रीढ की हड्डी है उन्होंने level-4 के तहत जलस्तर में अब अब वृद्धि का काम है हमे L4 के कामों का आकलन करना है मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के ब्लांक समन्वयक उमाशंकर उपाध्याय ने अटल भू जल योजना पर अभी तक हुए कार्य पर अपनी बात रखी,और सामूदायिक कार्यकर्ता की जीवन शैली और किसानों से अच्छा व्यवहार रखें , बैठक आयोजित करे तो हरिश पांडे ने पटेरा समन्वयक ने आने वाले भू जल का स्तर ना गिरे और वह बना रहे इसलिए अब हम लेवर नम्बर चार पर मिलकर काम करें, साथ ही उन्होंने पंचायत दस किसानों मिलने वाले फ्लो मीटर बात रखी विक्रम सिंह आई ई सी विशेषज्ञ के माध्यम अटल भू जल योजना पर प्रचार प्रसार तहत बैठक आयोजित करने एवं डिजीटल दीवार लेखन होना है इसलिए वालिंटियर कार्यकर्ता एवं पंचायत स्थान चयन करें तो वही समादुयिक कार्यकर्ता दिलीप पटेल ने कहा अटल भूजल योजना के अंतर्गत पंचायत स्तर पर जो प्रशिक्षण चल रहे हैं उसमें लोगों की सामुदायिक भागीदारी हो एवं किसान भाई कम पानी वाली फसले ले, अटल भू जल योजना की साईड पर पाईप, स्प्रिंकलर, बलराम तालाब आदि के आवेदन करें जब साईड खुलती हैं *अतः किसान भाई उसमें अपना आवेदन करें* उपयंत्री जी पी अहिरवार ने बताया कि ग्राम पंचायत से होने वाले काम खेत तालाब, मेडबांधन,फसल विविधीकरण पर अपनी बात रखी अटल भूजल योजना के अंतर्गत योजनाएं संचालित हो रही है अतः आप उसमें भी आवेदन करवा सकते हैं इस अवसर पर मनोज पटैल, हाईजौलाजिसट, सूर्यभान पटेल कृषि विशेषज्ञ, हरिचरण अठया, इंजीनियरिंग,विजय तिवारी सेक्टर प्रभारी,बंसत पटेल, शंकर पटैल, त्रिलोक पटेल राममिलन पटेल हरिश्चंद्र पटेल ,नंथू सींग आदि के साथ ग्राम पंचायत के सचिव एवं अटल भूजल के वालंटियर कार्यकर्ताओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया


H na jkannn