Type Here to Get Search Results !

पथरिया | शासकीय अस्पताल में डिजिटल एक्सरे मसीन एवं महिला चिकित्सको की नियमित सेवा मिले।


लोक समीक्षा | पथरिया 
पत्रकार | नीरज ठाकुर

पथरिया:-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरिया में बुधवार को जागरूक युवा संगठन द्वारा जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के नाम से खण्ड चिकित्सा अधिकारी के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया जिसमें मुख्य रूप से बीते माह एक निजी संस्था के द्वारा सहायतार्थ डिजिटल एक्सरे मसीन प्रदान की गई थी लेकिन विभागीय लापरवाही के चलते वह वापिस दमोह पहुंच गई यह मसीन हड्डी रोग संबंधी जांच के लिए परम आवश्यक होती हैं।अतः पुनः स्थापित कराने हेतु विभागीय प्रयास हो।साथ ही अगस्त माह में 3 डॉक्टरों की पद स्थापना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में हुई थी जिसमें 2 महिला चिकित्सक आशी इटोरिया एवं निधि ठाकुर इनकी सेवाएं नियमित न मिलने के कारण महिला रोगियों के लिए उपचार के लिए परेशानी हो रही है इसी कारण बाहर जाना पड़ता है वही सोनकिया शाहपुर ग्राम के उपस्वास्थ्य केंद्र में नियमित डॉक्टर नही जाते जिससे कई ग्रामो के रोगियों के लिए उपचार की सुविधा नही रहती।संगठन के सदस्य रोहित जैन ने बताया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद में चल रहे कायाकल्प अभियान के तहत हो रहे कामो में ठेकेदार द्वारा गुणवत्ताहीन कार्य किया जा रहा है लग रही टाईल्स बहुत ही घटिया किस्म की है जो लगने के तुरंत बाद ही टूट रही है और भी कार्यो में घटिया किस्म की सामग्री का उपयोग हो रहा है जिससे शासन की राशि का भरपूर दुरुपयोग हो रहा है कामो को जिला चिकित्सा अधिकारी द्वारा स्वयं अपनी देखरेख में कार्य कराने के लिए निवेदन किया।ज्ञापन देने वालो वाले संगठन ने यह भी कहा यदि जल्द ही मसीन वापिस नहीं आती और महिला चिकित्सक की नियमित सेवाएं नही मिलती तो संगठन धरना प्रदर्शन करेगा जिसकी पूरी जवाबदेही स्वास्थ्य विभाग की रहेगी।ज्ञापन देने में अमित बजाज,संदीप कुर्मी,रोहित जैन,दीपक ताम्रकार, नीतेश राठौर आदि सदस्य उपस्थित रहे।


ADD :- 

लोक समीक्षा न्यूज को संवाददाता की आवश्यकता है जुड़े लोक समीक्षा न्यूज के साथ

 : लोक समीक्षा प्रतिनिधि 9754632794


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.