Type Here to Get Search Results !

उज्जैन | मां ने पैसों के लालच में शादी का झांसा देकर अपनी नाबालिग बच्चियों को बेचा |

  मां ने पैसों के लालच में शादी का झांसा देकर अपनी नाबालिक  बच्चियो को बेचा |

लोक समीक्षा | महिदपुर 
संवाददाता | राकेश बंजारा  

महिदपुर की तस्वीरे 

: मामला महिदपुर  तहसील के ग्राम झारडा का है जहां पर एक बालिका ने अपने दादा के साथ आकर अपनी ही सगी मां के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई बालिका ने महिला पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि उसकी मां ने उसकी बहनों को पैसे लेकर शादी करवा कर बेच दिया।


फरियादी लड़की ने झारड़ा थाने पर बताया कि हमारा परिवार कोलगांव जिला सतना में रहता था 3 वर्षों पूर्व मेरे पिता की मृत्यु हो गई थी तब से मेरी मां व हम सब भाई बहन मामा के यहां रहने लगे। तभी उज्जैन जिले के टीपू खेड़ा गांव का श्याम सिंह रीवा में मजदूरी करता था उससे मेरी मां सरोज फोन पर बात करती थी। श्याम सिंह के कहने पर मेरी मां सरोज वह 2 बहने वह एक भाई रीवा से उज्जैन जिले के थाना झारड़ा के टीपू खेड़ा के श्याम सिंह के घर पर रहने लगे। मैं मेरे मामा के यहां पर रह रही थी। फिर मेरी मां ने मुझे टीपू खेड़ा बुला लिया हम सभी श्याम सिंह के घर पर रहने लगे कुछ दिनों बाद मुझे पता चला कि मेरी छोटी बहन  को मेरी मां सरोज व श्याम सिंह दोनों ने मिलकर बनसींग के गोविंद को ₹1लाख अस्सी हजार में शादी के नाम से बेच दिया। मुझे भी मेरी मां सरोज व श्याम सिंह ने राजस्थान में शादी के नाम पर ₹ 4लाख पचास में बेच दिया। कुछ दिनों बाद श्याम सिंह ने राजस्थान से मुझे टीपू खेड़ा बुलवा लिया। श्याम सिंह मेरे साथ मारपीट करता था तो मैं अपने मामा के यहां रीवा में रहने लगी। फिर मेरी मां ने मुझे बहला-फुसलाकर सतना बुला लिया फिर हम सतना वाले घर पर गए जहां पर मेरे दादा ने श्याम सिंह को देखकर पूछा यह कौन यह व्यक्ति कौन है तो मैंने बताया कि यह श्याम सिंह है हम सब टीपू खेड़ा में इसी के घर पर रहते थे। दादा जी ने कहा यह यहां पर नहीं रहेगा। फिर मेरे परिवार वालों ने मुझसे पूछा तो मैंने हिम्मत कर कर सब कुछ बता दिया फिर मैं अपने दादा के साथ उज्जैन जिले के झारडा थाने पर रिपोर्ट कराने आई जहां पर झारडा थाना पर मेरी रिपोर्ट लिखी गई। और कार्यवाही करते हुवे 2 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है । बाकी आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा ।



बाइट : वीरेंद्र सिंह बंदेवार थाना प्रभारी झारडा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.