रैकवार समाज की बमीठा हनुमान कुटी मै बैठक हुई सम्पन्न।
*मुख्य अतिथि आशीष रैकवार का संजय रैकवार एंव ओमप्रकाश रैकवार ने फूल मालाए पहनाकर किया स्वागत*
पत्रकार गनेश रैकवार
बमीठा : आज बमीठा मै रैकवार समाज की बैठक सम्पन्न हुई है जिसमे सर्वप्रथम भगवान निषादराज जी की प्रतिमा पर फूल मालाए अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इसके बाद रैकवार समाज के वरिष्ठ एंव युवाओं को फूल मालाए पहनाकर सम्मानित किया गया साथ इस वर्ष रैकवार समाज के द्वारा विशाल दशहरा समारोह का आयोजन किया जाना है जिसकी रूप रेखा बनाई गई आज कार्यक्रम मै प्रमुख रूप से मुख्य अतिथि आशीष रैकवार, रामस्वरूप रैकवार, संजय रैकवार, ओमप्रकाश रैकवार, मनमोहन रैकवार,हरिराम रैकवार सरपंच, रमेश रैकवार सरपंच, सुखलाल रैकवार, कृष्णा रैकवार, अमित रैकवार, बिहारी रैकवार, संदीप रैकवार, दीपक रैकवार, अनिल रैकवार, मुकेश रैकवार सहित रैकवार समाज के सैकडो लोग मौजूद रहे।
विज्ञापन -
लोक समीक्षा :- को अनुभवी पत्रकार साथियों की आबाश्यक्ता है , इच्छुक व्यक्ति संपर्क करे ।
9754632794 लोक समीक्षा प्रतिनिधि


H na jkannn