लोक समीक्षा / छतरपुर
पत्रकार | रवि कुशवाहा
छतरपुर- कुशवाहा समाज युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री आशीष पटेल जी के नेतृत्व में रखा गया हरी वाटिका मैरिज गार्डन में दशहरा मिलन समारोह जिसमें मुख्य अतिथि रहे डॉ मनोज कुशवाहा जी एवं सभी कुशवाहा समाज के नवनिर्वाचित सरपंच ,जनपद , सदस्य ,जिला पंचायत सदस्य ,व जनपद अध्यक्ष सहित कुशवाहा समाज के सभी छोटे बड़े वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिसमें कुशवाहा समाज ने यह वादा करते हुए कहां की आज हमारे बीच में जितने भी नवनिर्वाचित पदाधिकारी सरपंच , जनपद , जिला, कि हमारे बीच में बैठे हुए हैं तो वही कुशवाहा समाज ने वादा करते हुए कहा कि हम अगली बार 2027 में दोगुनी कुशवाहा भाइयों को निकाल ले का प्रण लिया जिस में उपस्थित रहे मुख्य अतिथि डॉ मनोज कुशवाहा जी विशिष्ट अतिथि कुशवाहा समाज जिला अध्यक्ष राकेश कुशवाह ( बबलू भैया ) विशिष्ट अतिथि प्रोफ़ेसर जे.पी शाक्य सर जी श्री पुष्पेंद्र कुशवाहा जी वार्ड नंबर 38 पार्षद छतरपुर श्री सीताराम कुशवाहा जी पूर्व ( शिक्षक ) श्री डॉ. राकेश कुशवाहा जी श्री एडवोकेट मनोज कुशवाहा जी एवं समस्त जिला कुशवाहा समाज उपस्थित रहे

H na jkannn