राज्य शासन द्वारा नशा खोरी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में थाना भाटपचलाना द्वारा अवैध रूप से गांजा का कारोबार करने वाले 02 आरोपियों को धर दबोचा |
लोक समीक्षा | उज्जैन
संवाददाता : राकेश बंजारा
मध्य प्रदेश राज्य शासन द्वारा नशा मुक्त हेतु कर्यवाही करने के लिये पूरे राज्य में विशेष रूप से अभियान चलाया जा रहा है , इसी संबंध में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय उज्जैन श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आकाश मुरिया द्वारा जिला उज्जैन में अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब व सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश प्राप्त हुए जिस पर श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) खाचरौद श्रीमती पुष्पा प्रजापतिके मार्गदर्शन में थाना प्रभारी संजय वर्मा द्वारा गठित टीम के द्वारा कार्यवाही करते आज मुखबिर की सूचना के आधार पर एक खरसोदकला निवासी व्यक्ति को अवैध रूप से अपने पास रखे मादक पदार्थ 750 ग्राम गांजे के सहित खरसोदकला बस स्टेण्ड प्रतिक्षालय के पास से पकड़ा व इसी व्यक्ति की निशादेही पर जहा से यह गांजा लाया था उस व्यक्ति को उन्हेल में जाकर पकड़ा जिसके कब्जे से 500 ग्राम गांजा मिलने पर विधिवत जमी की कार्यवाही कर आरोपियों के विरुध्द 8/20 NDPS ACT के अन्तर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपीगणों को कल न्यायालय पेश किया जावेगा।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा, उप निरीक्षक सतेन्द्र सिंह चौधरी, उप निरीक्षक अशोक कुमार वैरागी, आरक्षक नवीन जामद, आरक्षक राजेश सोयल, आरक्षक हितेश निम्बोला आरक्षक दीपक अफिनिया सैनिक अजय पाल व आरक्षक नारायण सरा की विशेष भूमिका रही।

H na jkannn