सरस्वती शिशु मंदिर में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन द्वारा कार्यक्रम का आयोजन
लोक समीक्षा : दमोह
संवाददाता | समग्र पाण्डेय
![]() |
लोक समीक्षा : दमोह |
दमोह/अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन के द्वारा आज सरस्वती शिशु मंदिर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें संगठन के पदाधिकारी प्रेमलता नीलम द्वारा छात्र-छात्राओं को अपने अधिकारों के बारे में विस्तृत रूप से बताया, उन्होंने छात्र छात्राओं को अपने अधिकारों एवं आत्मरक्षा के लिए क्या क्या कदम उठाने चाहिए इन सभी आंखों के विभिन्न पहलुओं पर छात्र छात्राओं को परिचित कराया कार्यक्रम में डॉ प्रेमलता नीलम के साथ मानव अधिकार संगठन के सदस्य डॉक्टर किरण गोस्वामी डॉ रेखा चौधरी ज्योति चिले अर्चना राय आराधना राय मनोरमा रतले मीना पाठक हर्षिता बातरे धारणा रजक संगठन के मंत्री मनोज पटेल मीडिया प्रभारी अनुराग बजाज आदि सभी पदाधिकारियों ने छात्र एवं छात्राओं को उनके अधिकारों एवं आत्मरक्षा के लिए शासन एवं प्रशासन द्वारा किये जाने वाले प्रयासों से उन्हें अवगत कराया, कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मनोरमा रतले ने किया कार्यक्रम के अंत में सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य श्री ऋषभ कुमार जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया एवं श्री ऋषभ कुमार जैन ने आगामी कार्यक्रम इससे बड़े रूप में कराने के लिए आश्वासन भी दिया।
H na jkannn