*हरिशंकर रैकवार राजनगर विधानसभा से हो सकते है विधायक प्रत्याशी*
राजनगर : मध्यप्रदेश मै विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने ही वाला है समस्त दावेदार प्रत्याशी जनता के बीच जाने लगे है तो वही कांग्रेस भारत जोडो अभियान चला रही है तो भाजपा भी बैठक लेकर अपनी सक्रियता दिखा रही है तो वही एसे मै रैकवार समाज के वरिष्ठ नेता के तौर पर हरिशंकर रैकवार जी इस बार चुनावी मैदान मै आ सकते है श्री रैकवार काफी संगठनों मै जुडे होने के नाते उन्हें समाजिक रूप समर्थन मिल रहा है जिससे हरिशंकर रैकवार इस बार चुनावी मैदान मै आ सकते है अब देखना होगा की राजनगर विधानसभा की इस बार किसके हाथो मै होगी कमान |
H na jkannn