: कांग्रेसी पार्षद पति सहित 7लोगों पर जुआ एक्ट की कार्रवाई .
61,100, 6 मोबाइल एक बाइक जप्त की है ।
कांग्रेस पार्षद पति के साथ चार लोग मौके से फरार ।
: मुखबिर की सूचना पर महिदपुर रोड पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की जिसमें जुआ खेलते हुए प्रतिष्ठित परिवारों के 7 लोगों पर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की। जिसमें कांग्रेस के पार्षद पति व युवा पत्रकार का नाम भी सामने आया है। महिदपुर रोड पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 लोगों में से छह व्यक्ति थाना महिदपुर के रहवासी हैं और एक व्यक्ति डेलची खुर्द का है। पुलिस ने 7 व्यक्तियों के पास से ₹61100 ,6 मोबाइल एक बाइक जप्त की है । पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए मर्ग कायम किया और जांच जारी है।
वी ओ: मुखबिर की सूचना पर जब पुलिस ने कार्यवाही के लिए एसडीओपी आरके राय से सर्च वारंट बनवाया सर्च वारंट के आधार पर डेलची खुर्द युवक के घर पर दबिश दी जहां पर महिदपुर थाना क्षेत्र के छह युवक ताश पत्ती से जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए छह युवकों के पास से नगदी पैसे मोबाइल व एक मोटरसाइकिल जप्त की जिसमें से तीन लोगो को पकड़ा और कांग्रेस पार्षद पति के साथ चार लोग भाग खड़े हुए तीन लोगो से पूछताछ पर पता लगा कि चार लोग कौन थे। कांग्रेस पार्षद पति के साथ भागे हुए 4 लोगों ने भी समर्पण कर दिया। सभी पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है।
बाइट : हेमंत सिंह थाना प्रभारी महिदपुर रोड
H na jkannn