बिना संघर्ष के व्यक्ति का जीवन चमक नहीं देता-विधायक धर्मेन्द्र सिंह लोधी
दमोह : 20 सितम्बर 2022
लोक समीक्षा प्रतिनिधि ~ समग्र पाण्डेय
![]() |
लोक समीक्षा दमोह |
जबेरा विधायक धर्मेन्द्र सिंह लोधी शासकीय आई.टी.आई नोहटा में आयोजित उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों के दीक्षांत समारोह कार्यक्रम मे सम्मिलित हुए। विधायक धर्मेन्द्र सिंह ने उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए तथा उज्जवल भविष्य की बधाई प्रेषित की।
कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री लोधी ने प्रशिक्षणार्थियों को अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए की गई मेहनत एवं संघर्ष कभी भी बेकार नहीं जाती है, बल्कि हमारे लिए सफलता की नई राहें बनाती हैं ऐसी बातें कहीं।
फेसबुक पेज _ प्लीज ज्वॉइन
खबरों के लिए संपर्क करें
लोक समीक्षा प्रतिनिधि
कॉन्टैक्ट नंबर ~ 9754632794
H na jkannn