*दिशा और दशा तय करेगा कांग्रेस का वचन पत्र- मुकेश नायक*
लोक समीक्षा - ब्यूरो दमोह
संवाददाता :- समग्र पाण्डेय
दमोह। मिशन 2023 विधानसभा को लेकर जिला कांग्रेस कार्यालय में समस्त ब्लाको से आये पदाधिकारी कांग्रेसजनों ने जिले की मुलभूत समस्याओं का वचनपत्र में सम्मिलित करने को लेकर सुझाव दियें और बैठक आयोजित की गई।
- जिले के वचन पत्र प्रभारी पूर्व मंत्री मुकेश नायक ने कहा ~
कि भारतीय जनता पार्टी के राज में नेताओं ने जिले की तस्वीर न बदलकार स्वयं की तकदीर बदल ली।
- विधायक अजय टंडन ने कहा ~
कि शिक्षा स्वास्थ्य सिंचाई एवं किसानों , युवाको के रोजगार के लिये वचनवत्र में प्रमुखता के साथ जिले के कांग्रेसजन प्रमुखता से सुझाव दें।
- पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष रतनचंद जैन, प्रताप सिंह, मनीषा दुबे, मानक पटेल, रजनी ठाकुर, तेजीराम रोहित, गौरव पटेल, निधि श्रीवास्तव, सतीश जैन, वीरेन्द्र दबे, तान्या सालोमन, प्रीति गौतम, अमीता सिंह, गीता लोधी, कमला निषाद, मंजीत यादव, राशु चौहान, विक्रम ठाकुर ने कहा कि मप्र के सीएम जो ढपोलशंख है घोषणा वीर है नवनिर्वाचित पार्षद जनपद जिला पंचायत सदस्यो को ही खरीदने में व्यस्त है इनके मंत्री ट्रांसफर उद्योग में ही लगे है। पार्षद जीशान पठान, रफीक खान, अफजल खान, हेमराज, पप्पू कसोटया, शमीम कुरैशी, अमर सिंह राजपूत, रमेश राठौर, गौपाल मास्टर, वीरेन्द्र ठाकुर, नितिन मिश्रा, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, अजय सरवरिया, अनिल जैन, मुकेश रोहितास, अजय जाटव, नौशाद खान, सरवर पठान, चंदू राय, सुनील रजक ने भी बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने कई लुभाने वाले वादे किये थे किंतु सत्ता के मद में वह सब भूल गये।
- गांव नगरों के विकास के स्थिति बद से बदतर हो गई है
- बिजली के बिल उपभोक्ताओं को करंट मार रहे है। सड़को की स्थिति जर्जर बनी हुई है।
- उपस्थित रहे :-
इस अवसर पर तेन्दूखेड़ा से ब्लाक अध्यक्ष द्वारका सिंह, रद्युनाथ यादव, हटा से केपी श्रीवास्तव, अखिलेश तिवारी, एके चिश्ती, शेरू कुशवाहा सहित अनेक कांग्रेसजनों की उपस्थिति रहीं।
- उपस्थित रहे :-
H na jkannn