*दबंगो से तलाब मुक्त कराकर तालाब में स्वंय जाल डालकर कहा कि तालाब मै कोई ठेका नही है - - आशीष रैकवार जिला संयोजक मछुआ प्रकोष्ठ*
लोक समीक्षा :- राजनगर
पत्रकार गनेश रैकवार
![]() |
Lok samiksha Rajnagar |
राजनगर : मतंगेश्वर मत्स्य समिति के पूर्व अध्यक्ष पूरन रैकवार का कार्यकाल खत्म हो गया था जिसमे समिति का संचालन प्रशासनिक अधिकारियों कि निगरानी में किया जा रहा था समिति में कुछ ऐसे नाम जुडे है जो अन्य वर्ग से है उन पर जांच की जाए जिसको लेकर मछुआ वर्ग के सभी लोग सहकारी समिति कार्यालय राजनगर पहुंचे , जहां पर बैठकर पूर्व अध्यक्ष सहित समस्त समिती के सभी सदस्यों का निराकरण कराया राजनगर तालाब मै दबंगो के द्वारा मछली पकड़ने के लिए मछुआरों को माना किया जाता था जिससे प्रताड़ित होकर स्थानीय मछुआरों एंव रैकवार समाज के लोगो ने मछुआ प्रकोष्ठ जिला संयोजक आशीष रैकवार को अपनी समस्याए बताई जिसको लेकर सर्वप्रथम आशीष रैकवार ने तालाब की अनियमितताओ को लेकर डीआर को ज्ञापन सौपा और जांच की मांग तत्पश्चात राजनगर में पदस्थ अधिकारीयों से वार्तालाप कर समिति के सदस्यों का समस्या का निवारण कराया कि राजनगर तालाब किसी दबंगो का नही जो समिति के लोगो पर रोक करे तालाब अभी प्रशासनिक अधिकारियों की निगरानी मै जिसकी देख रेख का जिम्मा आला अधिकारियों का है ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ओमप्रकाश रैकवार, सुखलाल रैकवार, कमलेश रैकवार, बल्ले रैकवार, जय प्रकाश रैकवार, मुकेश रैकवार, समस्त रैकवार सहित समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे!
इनका कहना -
जीतेंद्र यादव सहकारिता विभाग राजनगर
मछुआ समिति के यहां पर लोग आए है उनकी समस्याओं को सुना और उनके ब्यान ले लिए है जिसकी जांच की जाएगी और डीआर साहब को भेज दी जाएगी
*आशीष रैकवार जिला संयोजक मछुआ प्रकोष्ठ भाजपा छतरपुर*
राजनगर तालाब की समस्या हमारे रैकवार समाज के लोगो ने हमे दी जिसको लेकर मैने मामले को तुरंत संज्ञान मै लिया और सबसे पहले डीआर महोदय के नाम अनियमितताओं को लेकर आवेदन दिया बाद मै राजनगर मै सहकारी समिति अधिकारी को आवगत कराया जांच की मांग की अवैध नाम को हटाए जाए या सामिति को भंग किया जाए।
खबरों के लिए संपर्क करे
लोक समीक्षा प्रतिनिधि
9754632749
H na jkannn