*देर रात्रि कल्पना बैंगिल स्टोर में लगी भीषण आग, पाया गया काबू*
लोक समीक्षा :- दमोह
संवाददाता ~ समग्र पाण्डेय
संवाददाता ~ समग्र पाण्डेय
![]() |
लोक समीक्षा दमोह |
दमोह. सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मंगल और बुध की रात्रि करीब 2 से 3 बजे के बीच पुरानी नगर पालिका टाउन हॉल में स्थित कल्पना बैंलिग स्टोर में धुंआ निकलने की खबर पुलिस और स्थानीय लोगों को लगने पर मौके पर सिटी कोतवाली से नाइट डयूटी रत आरक्षक प्रदीप और पुलिस पहुंची, पुलिस ने तत्काल फायर बिग्रेड को सूचित किया. मौके पर फायर बिग्रेड पायलट शेख समसुद्दीन, फायरमैन राजेश पटेल व नितिन सिंह ने पहुंचकर स्थानीय लोगों, नगर पालिका सफाई कर्मियों के साथ दुकान में लगी भीषण आग पर काबू पाया. बताया गया कि अगर मौके पर स्थानीय लोग ना देखते तो शायद में और भी दुकान आग की चपेट में आ जाती. कल्पना बैंगिल संचालक बादल राजपूत ने बताया कि स्टोर में लाखों का माल था, जिससे जलकर खाक हो गया है और करीब दो और से तीन लाख का माल जलकर खाक हुआ है. मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी है.।
विज्ञापन
खबरों के लिए संपर्क करें
9754632794
नोट : आवश्यकता है अनुभवी लड़के , लड़कियों की इच्छुक अभ्यर्थी संपर्क करें ।
9754632794 लोक समीक्षा प्रतिनिधि
H na jkannn