Type Here to Get Search Results !

Damoh news lok samiksha , Damoh news live , damoh news today , lok samiksha Damoh news

 आजाद अध्यापक शिक्षक संघ दमोह का सामूहिक हड़ताल तीसरे दिन की जारी।

लोक समीक्षा :- दमोह 
समग्र पाण्डेय की खबर ~

दमोह न्यूज लोक समीक्षा 

दमोह। संघ के प्रांतीय आवाहन पर 13 सितंबर से संपूर्ण मध्यप्रदेश में अनिश्चितकालीन हड़ताल चल रही है।

  • इन मांगों को लेकर शिक्षक आंदोलन पर ~

 मध्यप्रदेश के तीन लाख अध्यापक शिक्षक साथी पुरानी पेंशन बहाली क्रमोन्नति पदोन्नति समयमान वेतनमान नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता जैसी अनेक मामलों को लेकर आंदोलित हैं और मध्य प्रदेश सरकार से गुहार लगा रहे हैं।

  • शिक्षक बोले हमे - तारीख पर तारीख ~

  हमारी मांगे अतिशीघ्र पूर्ण करें परंतु सरकार के द्वारा हमें केवल तारीख पे तारीख प्रदान की जा रही हैं परंतु इंसाफ नहीं मिल रहा। सभी शिक्षक साथी मध्यप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी से इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं ।अपने वजूद की लड़ाई लड़ रहे हैं। कि हमारी मांगे पूरी करें एवं हमारे बुढ़ापे का एकमात्र सहारा पुरानी पेंशन लागू करें ताकि हम अपने भविष्य की ओर से सुरक्षित हो जाएं यदि हम नौनिहालों का भविष्य संवार रहे हैं। प्रदेश एवं देश की आधारशिला मजबूत कर रहे हैं तो सरकार हमारी छत कमजोर क्यों कर रही है अतः सरकार से निवेदन है हमारी पुरानी पेंशन एवं सभी मांगे पूरी करे। 

  •  मांगे पूरी ना होने तक अनवरत जारी रहेगी हड़ताल ~

आजाद अध्यापक शिक्षक संघ तब तक हड़ताल वापस नहीं लेगा जब तक हमारी संपूर्ण मांगे पूरी नहीं होती है आंदोलन में जिला दमोह के अनेक शिक्षक साथी उपस्थित होकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और जिले के सभी साथियों को आवाहित कर रहे हैं कि आप सब मिलकर अपने हक की लड़ाई को मजबूती प्रदान करें।

  •   सनातन संस्कृति की  रक्षा का संदेश ~

 कार्यक्रम के अंत में सभी साथियों ने गौ सदन पहुंचकर गौ माता को भोजन कराया चारा खिलाया और अपने सनातन संस्कृति को संरक्षित करने का संदेश भी दिया।

  •  मौजूद रहे -

 कार्यक्रम में संघ के जिला अध्यक्ष मुकेश सराफ, जिला उपाध्यक्ष सुनील सोनी, शैलेंद्र सिंह राजपूत, पूर्व बीआरसी पटेरा कृपाल सिंह राजपूत, आशीष भट्ट, रामलाल अठया, दामोदर विश्वकर्मा, मातृ शक्ति के रूप में सुश्री यशवंती मोहवे, गायत्री वर्मा, श्रीमती कमलेश चौधरी रघुवर तिवारी, ताहिर खान, राजेश सिंह राजगोंड, राममिलन उपाध्याय, खुमान रजक, राजाराम अहिरवार, धीरज प्रसाद, आनंद खरे, बहादुर भाई सहित अनेक अध्यापक शिक्षक साथी उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.