Type Here to Get Search Results !

दमोह | आजाद अध्यापक शिक्षक संघ हड़ताल जारी || दमोह :- लोक समीक्षा

 आजाद अध्यापक शिक्षक संघ की सामूहिक हड़ताल लगातार 6वें दिन भी जारी |

लोक समीक्षा :-
प्रतिनिधि - समग्र पाण्डेय 
लोक समीक्षा :- | दमोह

दमोह। संघ के प्रांतीय आवाहन पर दिनांक 13 सितंबर से संपूर्ण मध्यप्रदेश में अनिश्चितकालीन हड़ताल चल रही है जिला शिक्षा समिति के पदेन अध्यक्ष श्रीमती मंजू लता कटारे प्रतिनिधि श्री धर्मेंद्र कटारे जी हड़ताल स्थल पर आ कर हमारी मांगों का समर्थन किया साथ में पूर्व अध्यक्ष श्री प्रताप रोहित जी अन्ना को पूर्ण समर्थन देते हुए कर्मचारियों से हड़ताल में शामिल होने का आवाहन किया। मध्यप्रदेश के तीन लाख अध्यापक शिक्षक साथी पुरानी पेंशन बहाली क्रमोन्नति पदोन्नति समयमान वेतनमान नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता जैसी अनेक मामलों को लेकर आंदोलित हैं और मध्यप्रदेश सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि हमारी मांगे अतिशीघ्र पूर्ण करें जिला के सक्रिय सदस्य अभय भट्ट का स्पष्ट कहना है जब तक सरकार हमारी मांगे पूर्ण नहीं करेगी हम हड़ताल वापस नहीं लेंगे हम सैकड़ों बार ज्ञापन दे चुके हैं निवेदन कर चुके हैं हमने मध्य प्रदेश के कोने कोने में जाकर मनोकामनाएं यात्राएं निकाली जिसके तहत प्रदेश के सभी माननीय विधायक गण सभी जनप्रतिनिधियों से हमने ज्ञापन के माध्यम से निवेदन किया परंतु सरकार केवल हमारी अनदेखी करती रही है। माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी हमारी मांगे पूरी करें एवं हमारे बुढ़ापे का एकमात्र सहारा पुरानी पेंशन लागू करें ताकि हम अपने भविष्य की ओर से सुरक्षित हो सरकार से निवेदन है हमारी पुरानी पेंशन एवं सभी मांगे पूरी करें। जिला दमोह में विकासखंड जबेरा, विकासखंड तेंदूखेड़ा, नरसिंहगढ़, पथरिया, हटा के अनेक संकुल केंद्रों के शिक्षक साथी अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा कर चुके हैं एक-दो दिन में लगभग संपूर्ण जिले में तालाबंदी हो जाएगी। आंदोलन में जिला दमोह के अनेक शिक्षक साथी उपस्थित होकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और जिले के सभी साथियों को आवाहित कर रहे हैं कि आप सब मिलकर अपने हक की लड़ाई को मजबूती प्रदान करें। कार्यक्रम में संघ के संभागीय सचिव देवेंद्र यादव, जिला उपाध्यक्ष सुनील सोनी, भाई शैलेंद्र सिंह राजपूत, पूर्व बीआरसी पटेरा आशीष भट्ट, रामलाल अठया, मातृ शक्ति के रूप में सुश्री यशवंती मोहवे, गायत्री वर्मा, ताहिर खान, पुष्पेंद्र श्रीवास्तव, सीमांत मुंडा, सुरेंद्र चौबे, बसंत पचोरी, अशोक बढ़गैया, रोहिणी तंतवाय, महेंद्र दीक्षित, राजेंद्र सरोते सहित अनेक अध्यापक शिक्षक साथी उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.