"युवाओं ने ली नशामुक्ति की शपथ "
दमोह। नगर के पुराना तालाब पर उनमुक्त सर्वजन कल्याण समाज सेवी संस्था द्वारा नशामुक्ति अभियान के अंतर्गत स्व.पं.श्री रामकुमार पाठक की स्मृति में नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई। मुख्य अतिथि विधायक अजय टंडन एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष पं.मनु मिश्रा की अध्यक्षता में कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम में पं.अजय गर्ग जिला उपाध्यक्ष पुजारी पुरोहित कर्मकांड महासंघ द्वारा शाल श्रीफल से अतिथियों का स्वागत व सम्मान किया गया एवं पं.मनु मिश्रा ने कहा कि समाज की स्थापना के लिये प्रार्थना करते है कि हमारे पं.राहुल पाठक जी जो प्रयास कर रहे है इसमें सभी लोग नशे को छोड़ दे अगर हम नशा और शराब छोड़ दें तो हमारा परिवार सुखी रहता है। मैं अपनी ओर से निवेदन करना चाहता हूं कि हम नशामुक्त हो और समाज को नशामुक्त करें मैं कभी नशा नहीं करता हूं एवं मैं प्रतिज्ञा करता हूं कि हमारे साथी और हम लोग नशा मुक्ति के इस अभियान में आपके साथ है। विधायक अजय टंडन ने कहा कि जो अपने पितृ को याद करते है तो पितृ को याद करने का अवसर प्राप्त होता हैं नशामुक्ति की शपथ का जो कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है यह बहुत अच्छा कार्य है। मैं भी प्रतिज्ञा लेता हूं कि कभी नशा नहीं करूगां न ही कभी नशा करता हूं। नशामुक्ति के इस अभियान में शैलेन्द्र ठाकुर, विजय राजपूत, निखिल चौरसिया, सिट्टू विश्वकर्मा, प्रशांत शर्मा, अभिषेक शर्मा, अतुल असाटी, अजय सोनी, संदीप असाटी, राहुल सेन, आशीष चौरसिया, शैलेन्द्र चौरसिया सहित बड़ी संख्या में युवाओं ने नशामुक्ति की प्रतिज्ञा ली। अंत में आभार सुरजीत सिंह ने माना।
H na jkannn