Type Here to Get Search Results !

Damoh news | दमोह : युवा पत्रकार संवाददाताओं द्वारा किया गया नवनिर्वाचित सरपंचों का सम्मान

< >

 युवा पत्रकार संवाददाताओं द्वारा किया गया नवनिर्वाचित सरपंचों का सम्मान ।

   नवरात्रि पर्व की दी शुभकामनाएं 

लोक समीक्षा : दमोह 

संवाददाता : राहुल नामदेव 


मड़ियादौ/— युवा पत्रकार संवाददाता अभिषेक छिरौल्या, राहुल नामदेव व संजय नौगरैया द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर क्षेत्र के सभी नवनिर्वाचित सरपंचों के घर पहॅंच कर उनका मान—सम्मान किया गया। साथ ही सभी जनप्रतिनिधियों व परिवारजनों को नवरात्रि, विजयादशमी व दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दीं। युवा पत्रकारों द्वारा सभी नवनिर्वाचित सरपंचों से केन्द्र् शासन और मध्यप्रदेश सरकार की ​संचालित विभिन्न योजनाओं को सभी योग्य लाभार्थी ग्रामीणों को लाभ पहुॅंचाने के लिए आग्रह किया व पंचायत में मुख्य रूप से पानी की व्यवस्था के साथ साफ—सफाई की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिये जाने हेतु आग्रह किया। आपको बता दें कि पत्रकार अभिषेक वर्तमान में ग्राम मड़ियादौ में डिजीटल इंडिया सेंटर के संचालक हैं जहॉं पर स्टेशनरी के साथ-साथ राज्य सरकार और केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न सेवाऐं जैसें कि आयुष्मान भारत योजना, संबल कार्ड, ई—श्रम कार्ड व विभिन्न् प्रकार की आनलाईन व आफलाईन सेवाएं देकर क्षेत्र के ना​गरिकों को लाभ पहॅुचाया जा रहा है। वर्तमान में पत्रकार अभिषेक छिरौल्या को देश की भारतीय जनता पार्टी द्वारा दमोह जिले के मड़ियादौ मंडल में सहकारिता प्रकोष्ठ के मंडल संयोजक के पद का दायित्व भी सौंपा गया है, जिसके लिए उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.