Type Here to Get Search Results !

दमोह : न्यूज | Damoh news , एक बार फिर चाकूबाजी का मामला |

                             संक्षिप्त समाचार 

 दमोह एक बार फिर चाकूबाजी का मामला : कोतवाली क्षेत्र के बजरिया दमोह में वार्ड क्रमांक 7 नूरी नगर क्षेत्र में  एक बाइक मैकेनिक को कुछ बदमाशों ने मिलकर दमोह चाकू मारकर घायल किया और फिर उसके घर में आग भी लगा दी।

लोक समीक्षा : ब्यूरो 

DAMOH | दमोह 

             समाचार विस्तार 

दमोह : चाकूबाजी का एक ओर मामला

दमोह कोतवाली क्षेत्र में अपराध लगातार बढ़तो जा रहा है। पुलिस प्रशासन अपराध को रोकने में नाकाम साबित होती दिख रही है । बीते दिनों से चाकूबाजी की लगातार घटनाए देखने को मिल रही है ।



दमोह जिले के कोतवाली क्षेत्र के बजरिया वॉर्ड क्रमांक -7 नूरी नगर में बुधवार रात एक बाइक मैकेनिक पर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया। आरोपियों ने पहले बाइक मैकेनिक को चाकू से घायल किया और फिर उसके घर में आग भी लगा दी। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।



सूचना के आधार पर हमे ऐसी जानकारी मिली है  कि रात में घटना की जानकारी पुलिस को  मिलने के बाद मौके पर पहुंचे कुछ पुलिसकर्मियों ने घर में लगी आग को पानी डालकर बुझाया। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर तो दर्ज की है, लेकिन आगजनी की घटना जैसी धारा शामिल नहीं की है। कोतवाली पुलिस ने धारा 294, 323, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया है।


चाकू से घायल मैकेनिक फहीम खान ने मीडिया से बात करके बताया कि वह पुरैना तालाब से अपनी दुकान बंद कर रात करीब 11 बजे घर जा रहा था। तभी चमन चौराहे पर आरोपी राजा बाबू , पप्पू थुका, ईदुल कुरैशी, जिलानी कुरैशी के अलावा कुछ अन्य लोगों ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं रुका। उसे संदेह था कि आरोपी उस पर हमला कर सकते हैं। वह नूरी नगर की ओर जा रहा था, तभी घर के पास मोड़ पर उसकी बाइक फिसली और वह जमीन पर गिर गया। आरोपी उसका पीछा कर रहे थे। मौके पर पहुंचकर आरोपियों ने उसे गालियां देना शुरू कर दिया और इसी दौरान उन लोगों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गया। इसके बाद आरोपियों ने उसके घर में घुसकर तोड़फोड़ की और फिर आग लगा दी। सभी आरोपी घटना के बाद से फरार हैं


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.