आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं - सहायिका ने की प्रदेश भर में तालाबंदी ।
शुक्रवार को भारतीय मजदूर संघ से संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता - सहायिका , और मिनी आंगनबाड़ी संघ ने प्रदेश भर में एक दिन की तालाबंदी का आह्वाहन कर सामूहिक अवकाश लिया , और प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपे।
प्रिंस तिवारी | छतरपुर
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका और मिनी कार्यकर्ता संघ का छतरपुर जिला कलेक्टर को ज्ञापन:
मप्र आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका और मिनी कार्यकर्ता संघ ने पूरे प्रदेश में 1 दिन का तालाबंदी का आह्वान कर सामूहिक अवकाश लिया और अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से दिया।
छतरपुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं - सहायिकाओं ने कलेक्ट्रेट में पहुंचकर कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा।
आंगनबाड़ी संघ पिछले कई महीनों से लगातार अपनी न्यायपूर्ण मांगों की गुहार प्रदेश के मुख्यमंत्री तक पहुंचा रहा है। लेकिन आज दिनांक तक उनकी कोई भी मांग पूर्ण नहीं हुई है। इसीलिए संपूर्ण म.प्र. में आंगनबाडी संघ के आह्वान पर 30 सितम्बर को आंगनबाड़ियों पर तालाबंदी की गई।
संघ ने सौंपा 15 दिवस का अल्टीमेटम
संघ ने इस बात की चेतावनी देते हुए कहा है कि हमारी जायज मांगों को नहीं सुना गया तो 15 दिन के पश्चात भोपाल में प्रचंड आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन में इस बात की भी मांग की गई कि केन्द्र सरकार ने जो 1500 रू बढ़ोतरी की थी उसका एरियर सहित भुगतान किया जाए।
आंगनवाडी कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब तक हमे नियमित नहीं किया जाता तब तक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका चैन से नहीं बैंठेंगी यदि हमारी मांगे नहीं मानी गई तो अनिश्चित कालीन हड़ताल की जाएगी।
कार्यक्रम में छतरपुर , राजनगर , खजुराहो , बक्सवाहा , मलहरा ,बिजावर , सहित जिले भर से कार्यकर्ता - सहायिका उपस्थित रहीं ।



H na jkannn