विद्या कान्वेंट हाई स्कूल बहादुरपुर में पहली बार जिला स्तरीय कबड्डी टूर्नामेंट आयोजित किया गया ।
लोक समीक्षा :- अशोकनगर जिला संवाददाता :- अवधेश दांगी
जिसमें अशोक नगर ब्लॉक की टीम में शामिल हुई
अंडर-14 अंडर-17 और अंडर-19 बालक और बालिका वर्ग में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
- ये टीम रही विजेता
- अंडर 14 टीम बालिका वर्ग में मुंगावली ब्लॉक की टीम विजेता रही
- अंडर-17 में बालिका वर्ग मुंगावली की टीम विजेता रही
- बालिका वर्ग में अंडर-19 में अशोक नगर की टीम विजय रही की टीम विजेता रही
इसी क्रम मं
- बालक वर्ग में मिनी वर्ग अंडर 14 में मुंगावली ब्लॉक की टीम की विजेता रही है विजेता रही ।
- जूनियर बालक वर्ग में अंडर-17 अशोक नगर ब्लॉक की टीम विजता रही
- बालक वर्ग अंडर-19 में मुंगावली की टीम विजेता रही।
जिसमें सभी खिलाड़ियों ने अपने खेल के माध्यम से उपस्थित मेहमानों और अतिथियों का अपने प्रदर्शन से मन मोह लिया एवं
बेहतरीन प्रदर्शन किया
जिसमे ईसागढ़ ,चंदेरी, मुंगावली, अशोकनगर ,साडोरा की टीम में शामिल हु। इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि के रूप में नवनिर्वाचित सरपंच श्री धर्मेंद्र खटीक जी एवं थाना प्रभारी
जंग बहादुर सिंह सिंग जी तोमर, श्री सुनील अरोरा, श्री डॉ महेश श्रीवास्तव जी , अवधेश दांगी, युवा पत्रकार, मोरे सर डीएनबी न्यूज के संपादक ,उपस्थित रहे
एवं विशेष अतिथि के रूप में जिला कीड़ा अधिकारी श्री अवधेश शर्मा जी, ब्लॉक शिक्षा प्रभारी श्री नरेंद्र सिंह जी बेस उपस्थित रहे।
एवं अशोक नगर ब्लॉक के समस्त खेल प्रशिक्षक पीटीआई उपस्थित।
प्रतियोगिता में बच्चों का उत्साह वर्धन करने के लिए मुंगावली नगर अध्यक्ष श्रीमती नीतू नरेश ग्वाल, श्री जाकिर खान जमीदार आईपीएस स्कूल संचालक,
अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष श्री अजय मिश्रा सौरभ सक्सेना जनरल यादव जी एवं बहादुरपुर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, इसे प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में पीटीआई शिक्षक जावेद खान रानू डीएवी स्कूल, जाहिद खान जमीदार कन्या माध्यमिक विद्यालय मुंगावली,अनूप तोमर ब्लॉक अधिकारी ब्लॉक के पीटीआई शिक्षक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन श्री अंसार खान शिक्षक एवं विद्या स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक मोहम्मद आरिफ ने किया।
अंत में विद्यालय के संचालक श्री शमीम शाह जी के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
खबरों के लिए संपर्क करें
लोक समीक्षा प्रतिनिधि
9754632794
विज्ञापन
शारदीय नवरात्रि आरम्भ हो रही है ।
Gk booster dose for RRB /SSC
जाने अपना राशिफल
Current affairs today
H na jkannn