Type Here to Get Search Results !

जबेरा की बदहाल यातायात व्यवस्था बनी जनमानस को परेशानी | स्कूली बच्चों को दिक्कतें ।

कोरता चौराहे पर रोज लगता है जाम छात्र छात्राएं प्रतिदिन घण्टो लेट पहुच पाती अपने स्कूल एवम घर। एम्बुलेन्स भी ट्रैफिक में फंसी।

लोक समीक्षा :- दमोह 
संवाददाता ~ समग्र पाण्डेय 

लोक समीक्षा न्यूज जबेरा 

जबेरा । जबेरा की यातायात व्यवस्था बदहाल है। यहां पर ट्राफिक के कोई नियम नहीं है। न ही स्कूल समय में कोई पुलिसकर्मी मौजूद रहता है
।पुलिस को सूचित करने के बाद भी वह इसे व्यवस्थित करने कोई अभियान नही चलाती। जबेरा मुख्य सड़क से कोरता की ओर जाने वाली सड़क प्रतिदिन घण्टो जाम लगा रहता है जिससे स्कूल जाने वाली छात्र छात्राओं एवम आम राहगीरों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं।जहां छात्र छात्राएं अपने घर से स्कूल और स्कूल से घर घण्टो लेट पहुंच पाती है ।वही राहगीर ट्रैफिक में फंसकर रह जाता है विगत दिवस एक कोरता से स्वास्थ्य केंद्र जा रही एम्बुलेन्स भी इस ट्रैफिक में फंसकर रह गई । जिसके पीछे जबेरा पुलिस द्वारा ट्रैफिक कंट्रोल हेतु कोई प्रयास नही किया जाता। वही सड़क किनारे बनी दुकानों ने अपने चबूतरे प्रतिदिन बढ़ाये जा रहे है। जिस पर भी प्रशासन का ध्यान नही जाता वही वाहन मालिक अपने वाहन सड़क पर ही खड़े रखते है जिससे सड़क सकरी हो जाती है ।लोगो का कहना हैं कि सड़क किनारे लगने वाले वाहनों को बाड़ा तालाब के समीप खड़ा किया जाए ।वही जो चबूतरे बढ़ गए है उन्हें प्रशासन द्वारा हटाया जाए । वही मनचले स्कूल छूटते समय इतनी तेजी से अपनी टू व्हीलर निकालते है कि पैदल राहगीर भी घबरा जाते है । उन पर पुलिस द्वारा कार्यवाही की जाए। इन पर शीघ्र कोई नियंत्रण नही किया जाता तो कोई भी बड़ी दुर्घटना कभी भी घट सकती है। ज्ञात हो कि इस सड़क पर तीन तीन स्कूल है ।और यही से कई गांव के जाने रास्ता भी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.