उत्साह - महिदपुर में अनंत चतुर्दशी पर पार्षदों का किया सम्मान, झिलमिल झांकियां का कारवां भी निकाला।
@राकेश बंजारा
महिदपुर: नगर ,पालिका परिषद द्वारा शहर में अनंत चतुर्दशी पर्व पर झिलमिल झांकियों का कारवां निकाला गया। साथ ही कोठारी भवन पर धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। जिसमें शहर के नवनिर्वाचित पार्षदों और जनप्रतिनिधियों का स्वागत सम्मान किया गया।
- समारोह में उपस्थित रहे :-
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में क्षैत्रीय विधायक बहादुर सिंह चौहान शामिल हुए। विशेष अतिथी एसडीएम कैलाश ठाकुर और नगर पालिका उपाध्यक्ष राजाराम कहार रहे। वहीं समारोह की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष नानीबाई ओमप्रकाश माली ने की। समारोह में सर्वप्रथम बाल कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। जिसके बाद सिंगर राजु पंजाबी और अवनीश पांडे द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई।
- मालवा की परम्परानुसार कार्यक्रम का शुभारंभ
समारोह में सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलन किया और भगवान गणेश का पुजन किया। जिसके बाद नगर पालिका सीएमओ कैलाश चन्द्र वर्मा द्वारा सभी अतिथियों का मालवा की परम्परानुसार स्वागत सम्मान किया गया। सभी नवनिर्वाचित पार्षदों और जनप्रतिनिधियों का सम्मान करते हुए उनका होंसला बढाया गया। ताकि शहर के विकास में वह कोई कसर नहीं छोडे।- नगर के विकास हेतु विधायक ने किया संबोधित
-
इस दौरान क्षैत्रीय विधायक बहादुरसिंह चौहान ने संबोधित करते हुए कहा कि महिदपुर के विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। शहर में अनंत चतुर्दशी पर्व को इस बार उत्साह के साथ मनाया गया है। साथ ही धार्मिक आयोजनों को बढावा देने में नगर पालिका द्वारा और भी बेहतर काम किया जाएगा। झांकियो का निर्माण करने वाले कलाकारों का सम्मान -
समारोह के बाद नगर पालिका द्वारा सभी झांकियों का निर्माण करने वाले कलाकारों, अखाडों के उस्ताद और पहलवानों का स्वागत सम्मान भी किया गया। इस दौरान सभी पार्षद, जनप्रतिनिधि और शहर के गणमान्य नागरिक मौजुद रहे। आभार -
कार्यक्रम का संचालन जैनेन्द्र खेमसरा और सांसद प्रतिनिधि निर्भयसिंह भाटी द्वारा किया गया। आभार कांग्रेस नेता पीयूष सकलेचा ने व्यक्त किया है।
H na jkannn