उपस्थित विधायक प्रदुम्न सिंह लोधी , पूर्व मंडल अध्यक्ष मदन लाल असाटी , बृजगोपाल सोनी ,सीएमओ श्याम सुंदर तिवारी मुख्य रूप से मौजूद रहे ।
![]() |
| Buxwaha_नगर_परिषद |
इस अवसर पर नगर परिषद बक्सवाहा के सभी अधिकारियों- कर्मचारियों के अलावा बड़ा मलहरा क्षेत्र से विधायक श्री प्रद्युम्न सिंह लोधी विशेष तौर पर उपस्थित रहे
विदित हो कि श्री रमेश चंद्र गुप्ता जोकि खजुराहो नगर परिषद में कार्य करने के उपरांत छतरपुर नगर पालिका एवं बक्सवाहा नगर परिषद में अपनी सेवाएं प्रदान कर चुके हैं , इनका कार्यकाल बेदाग व साफ- स्वच्छ - छवि के साथ अपने कार्य के प्रति निष्ठा पूर्वक रहा है जिसको लेकर आज विदाई समारोह के दौरान उपस्थित लोगों के द्वारा भी अपने संबोधन के दौरान उनकी सराहना में यह शब्द कहे गए , श्री रमेश चंद्र गुप्ता जी को आज विदाई समारोह में पुष्प हार पहना कर मुंह मीठा कराया गया व स्मृति चिन्ह भी प्रदान किए गए ।
लोक समीक्षा:- प्रिंस तिवारी


H na jkannn