शासकीय महाविद्यालय बक्सवाहा में राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन।
आज दिनांक 29/08/2022 को राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में शासकीय महाविद्यालय बक्सवाहा में संगोष्टी एवं खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अथिति प्राचार्य श्री शिवम शुक्ला रहे। जिन्होंने अपने उदभोदन मे बताया कि खेल के दौरान सतर्क रहते हुए चोटों से बचाव करते हुए अच्छा परिणाम कैसे निकाले। साथ ही अनुशासन, टीम भावना और भाईचारे को बढ़ावा देने की बात कही। संयोजक क्रीड़ा अधिकारी श्री पुष्पेन्द्र कुमार अहिरवार ने बताया कि खेल दिवस पर विद्यार्थियों में उत्साह देखने को मिला। विद्यार्थियों के लिए खेल आयोजन में रस्साकसी, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, खो-खो और चैस की प्रतियोगिताएं सम्पन्न करायी गयी। जिसमे सभी ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर प्रवक्ता के रूप में महाविद्यालय के प्राध्यापक श्री कैलाश कुमार रजक, श्री अवधेश प्रताप सिंह और श्री अंकुश जैन ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए वक्तव्य में देश की खेल हस्तियों हिमा दास, नीरज चोपड़ा, साक्षी मालिक, मैरीकॉम आदि के उदाहरण पेश कर मनोबल बढ़ाने की बात कही। आयोजन के अंत में श्री कैलाश कुमार रजक ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए खेल को जीवन का अभिन्न हिस्सा बना कर स्वस्थ रहने की बात कही।
भूपेंद्र सेन
बक्सवाहा


H na jkannn