Type Here to Get Search Results !

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने तहसील दार को सौंपा ज्ञापन ।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई बक्सवाहा ने तहसील दार को सौंपा ज्ञापन ।
   
ABVP submitted a memorandum to the Tehsidar.                          
   
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संघठन है जो ज्ञान , शील , एकता का पालन करते हुए छात्र हित में कार्य करता है ।


छतरपुर जिले की इकाई बक्सवाहा ABVP  के द्वारा बक्सवाहा के बस स्टेंड स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की बिल्डिंग में लग रही तीन कक्षाएं जो पूर्ण रूप से जर्जर हो चुकी है ,तथा वर्तमान में ऐसी स्थिति में है कि कभी भी अप्रिय घटना का कारण बन सकती है । इस अप्रिय घटना को  टालने के लिए , तथा गहरी नींद में सो रही शासन प्रशासन को नींद से उठाने के  लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान , जिला कलेक्टर संदीप जी .आर  ,तथा बिजावर अनुविभागीय अधिकारी राहुल सिलड़िया के नाम , बक्सवाहा तहसील दार झाम् सिंह इरकिरा के समक्ष ज्ञापन दिया गया ।

तथा 15 दिन का अल्टीमेटम दिया गया है कि यदि 15 दिन तक इसे संज्ञान में नहीं लिया जाता है तो ABVP इकाई बक्सवाहा उग्र आंदोलन के लिए विवश होगा जिसके जिम्मेदार सम्बंधित जिम्मेदार अधिकारी होगे ।
 
लोक समीक्षा पत्रकार
संवाददाता प्रिंस तिवारी 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.