अरुण कुमार उर्फ पप्पू अवस्थी ने वार्ड भ्रमण कर मतदाताओं का किया आभार।
पत्रकार गनेश रैकवार
खजुराहो नगर परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अरुण कुमार उर्फ पप्पू अवस्थी जो कि वार्ड क्रमांक 10 से प्रत्याशी रहे हैं वह अपने वार्ड में अच्छे मतों से जीतने के बाद आज पहली बार अपने वार्ड में पहुंचकर वार्ड वासियों को घर-घर जाकर मिष्ठान देकर उनके प्रति आभार व्यक्त करते हुए कृतज्ञता व्यक्त की और धन्यवाद दिया ।
आज वार्ड भ्रमण के दौरान बड़ी संख्या में उनके साथ वार्ड वासियों के अलावा भाजपा कार्यकर्ता एवं पार्षद गण भी उपस्थित रहे जिनका वार्ड क्रमांक 10 में घर घर पर स्वागत हुआ, लोगों ने विजयी तिलक लगाकर मुंह मीठा भी कराया एवं अच्छी जीत के साथ अध्यक्ष बनने की बधाई भी दी।
लोक समीक्षा न्यूज खजुराहो।
H na jkannn