Buxwaha..
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर तिरंगा वितरण किया ।
आजादी के 75वाँअमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर अखिल भारतीय भारतीय परिषद इकाई द्वारा नगर में निशुल्क तिरंगा वितरण किए गए साथ ही लोगों को जागरूक किया कि तिरंगे का सम्मान करें एवं तिरंगा को लगाने के के नियम भी बताएं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई के द्वारा तिरंगे झंडे के निम्न नियम बताए है।
1. तिरंगा झंडा कटा फटा ना हो
2. ध्वज का डंडा सीधा और मजबूत हो
3. राष्ट्रीय ध्वज को फहराते समय रंग क्रम का ध्यान रखें केसरिया रंग ऊपर हो तथा सफेद बीच में व हरा नीचे ।
4. ध्वज सम्मान की स्थिति में हो झुका हुआ ना हो।
5. ध्वज पर कुछ भी लिखा या छापा नहीं होना चाहिए
6. राष्ट्रीय ध्वज के साथ अन्य कोई ध्वज बराबर ऊंचाई पर अथवा राष्ट्रीय ध्वज के ऊपर ना हो
7. किसी भी प्रकार के फूल माला या प्रतीक चिन्ह राष्ट्रीय ध्वज के ऊपर अथवा ध्वज के दंड पर ना हो
8. ध्वज लहराने के बाद ध्वज को समेटकर सम्मान के साथ संभाल कर घर पर ही रखें इधर-उधर सड़क या कचरे में ना फेंके
9. यदि ध्वज क्षतिग्रस्त अथवा कट फट जाए तो पूरे सम्मान के साथ निपटाना करें सड़कों पर या कचरे में ना फेके इन नियमों का विशेष ध्यान रखा जाना अनिवार्य है तिरंगा यात्रा के इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई के नगर मंत्री मोहित कुशवाहा नगर उपाध्यक्ष हर्षित रावत राहुल यादव भास्कर सिद्धार्थ ,एनएसएस प्रमुख प्रिंस तिवारी उपस्थित रहे ।
लोक समीक्षा न्यूज बक्सवाहा जिला छतरपुर ।।
🙏🙏🙏
जवाब देंहटाएंH na jkannn