*नगरीय निर्वाचन द्वितीय चरण की मतगणना कल*
||लोक समीक्षा ग्लोबल न्यूज||
*मतों की गिनती प्रातः 9 बजे से*
*जिले के शेष 11 निकायों में होगी मतगणना*
![]() |
लोक समीक्षा बक्सवाहा चुनाव परिणाम |
-----
नगरीय निकायों के आम निर्वाचन के द्वितीय चरण में नगरपालिका परिषद नौगांव, महाराजपुर एवं गढ़ीमलहरा, सटई, बड़ामलहरा, बक्स्वाहा, बिजावर, घुवारा, लवकुशनगर, बारीगढ़, चंदला नगर परिषदों में बुधवार 20 जुलाई को प्रातः 9 बजे से पार्षद पदों के मतों की गिनती वार्डवार की जाएगी तथा परिणाम की घोषणा संबंधित क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी द्वारा की जाएगी। मतगणना स्थल पर केवल अधिकृत व्यक्तियों को प्रवेश मिलेगा। मतगणना स्थल पर मोबाइल एवं कैमरे ले जाना प्रतिबंधित होगा।
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव के द्वारा जारी निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी प्राधिकृत प्रवेश-पत्र के आधार पर मीडियाकर्मी मतगणना परिसर में बनाये गये मीडिया सेंटर तक मोबाइल, कैमरे तथा वीडियो कैमरे ले जा सकेंगे। मीडिया कर्मियों को मतगणना हॉल में मोबाइल, कैमरे तथा वीडियो कैमरे ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
आशीष साहू
@लोक समीक्षा ग्लोबल न्यूज
H na jkannn