बक्सवाहा भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष बनाए जाने पर दीपेंद्र राजा परमार ने जिला संघठन को दिया आभार ।
देश के सबसे बड़े व शक्तिशाली संगठन भारतीय जनता पार्टी का कार्यकारी हिस्सा "भारतीय जनता युवा मोर्चा" देश में भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विचारधारा को आगे ले जाने में प्रमुख संगठन है तथा भारतीय जनता पार्टी के पॉवर हाउस के रूप में जाना जाता है ।
भारतीय जनता युवा मोर्चा ने पिछले दिनों प्रदेश में अपने प्रमुख कर्मठ तथा ऊर्जावान युवा कार्यकर्ताओ को भारतीय जनता युवा मोर्चा को स्थानीय स्तर पर संचालित करने के लिए तथा मंडल में पार्टी कार्यक्रमों की गति देने के लिए मंडलों के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है ।
छतरपुर जिले में जिला संगठन ने अपने कर्मठ तथा ऊर्जावान भारतीय जनता पार्टी की विचार धारा को आगे बढ़ाने वाले स्थानीय युवा कार्यकर्ताओं को जिले के सभी चौबीस मंडलों में अपने मंडल अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है जिसमें बक्सवाहा , घुआरा , बड़ा मलाहरा , बिजावर , सटई , हरपालपुर , सहित अन्य मंडल है ।
बक्सवाहा के युवा ऊर्जावान नेता" दीपेंद्र राजा परमार " को भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) बक्सवाहा के मंडल अध्यक्ष बनाए जाने पर दीपेंद्र राजा के द्वारा छतरपुर में आभार कार्यक्रम रखा गया जिसमें युवा नेता दीपेंद्र राजा ने भारतीय जनता पार्टी और BJYM के सभी जिला नेतृत्व को उन पर विश्वास कर इस जिम्मेदारी को दिए जाने पर पर आभार जताया ।
दीपेंद्र राजा परमार के शब्दों में " जिला संगठन भारतीय जनता पार्टी के सभी नेतृत्व आदरणीय जिला अध्यक्ष श्री मलखान सिंह जी , जिला संघठन मंत्री( महामंत्री ) तथा BJYM के जिला प्रभारी अरविंद पटेरिया जी , जिला अध्यक्ष BJYM नीरज चतुर्वेदी जी सहित बक्सवाहा मंडल अध्यक्ष अनिल सोनी नीलू को इस विश्वास के लिए आभार तथा में आपके इस विश्वास को बनाए रखू॑गा तथा आपके मार्गदर्शन में यथायोग्य काम करूंगा ।
आभार कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री ललिता यादव ,ज़िला प्रभारी अवधेश नायक , और जिला अध्यक्ष मलखान सिंह , जिला युवा मोर्चा प्रभारी अरविंद पटेरिया, जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष नीरज चतुर्वेदी ,बक्सवाहा मंडल अध्यक्ष अनिल सोनी ( नीलू ) सहित समस्त जिला युवा मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
संवाददाता
प्रिंस तिवारी
Tag; lok samiksha news buxwaha blogspot , lok samiksha news blogspot लोक समीक्षा:- ब्लॉगस्पॉट
H na jkannn